ऑस्ट्रेलिया(Australia) के सिडनी के बॉन्डी बीच पर जब हमलावर हनुक्का(Jewish Hakkunah) का जश्न मना रहे लोगों पर अंधाधुंध फायरिंग कर रहे थे, तब अहमद निहत्थे होते हुए भी पीछे हटे नहीं…जान की परवाह किए बिना(Sydney Shooting) उन्होंने एक हमलावर पर पीछे से झपट्टा मारा, उससे राइफल छीन ली और हालात को और बिगड़ने से रोक दिया…