रूस के कामचटका क्षेत्र के पूर्वी तट के पास 7 से ज्यादा तीव्रता का भूकंप आया है…इसका केंद्र 10 किमी की गहराई पर था…अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण (Earthquake in Russia) ने इसकी पुष्टि की है….भूकंप की गहराई समुद्र के भीतर रही, जिससे इसके झटके आसपास के इलाकों में जोर से महसूस किए गए….यह वही इलाका है, जहां जुलाई में 8.8 तीव्रता का बड़ा भूकंप आया था और उस समय प्रशांत महासागर के कई हिस्सों में सुनामी की चेतावनी जारी करनी पड़ी थी…