6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जिले में 10 और नए कोरोना पॉजिटिव मिलने से अफरातफरी, बासौदा में चार के जमाती चेन से संक्रमित होनी की आशंका

कोरोना विस्फोट : अब तक कुल 12 पॉजिटिव, विदिशा शहर में पांच, लटेरी में एक, सिरोंज में एक और बासौदा में पांच

3 min read
Google source verification
10 new Corona positive in Vidisha district

10 new Corona positive in Vidisha district

विदिशा. विदिशा जिले में गुरुवार रात रिपोर्ट मिलने के बाद कोरोना विस्फोट सामने आया। विदिशा शहर के 5, गंजबासौदा के 4 नए और लटेरी में एक मरीज कोरोना पॉजिटिव मिले। एक ही दिन में 10 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य अमले में अफरातफरी मच गई है। जिले में अब कोरोना पॉजिटिव की संख्या 12 हो गई। देर रात तक अधिकारियों की टीम और एम्बुलेंस मरीजों को ढूंढ-ढूंढ कर भोपाल भेजने के प्रबंध करती रही। विदिशा शहर के 5 पॉजिटिव में से एक चेयरमैन टेलर्स के संचालक कैलाश दरयानी है। इसके अलावा विदिशा शहर के पैड़ी क्षेत्र निवासी शमशीद (30), मुगलटोला के उवेद रहीम (34), चोपड़ा के महेंद्र अहिरवार (38) तथा लोहंगीपुरा के साजिद खान (40) भी पॉजिटिव मिले हैं। वहीं बासौदा में 4 नए मिले कोरोना पॉजिटिव पहले से क्वारंटाइन में थे। इनमें मिर्जापुर के कमरुद्दीन, अफरोज बी, शानू पुत्र आजाद खां और चूड़ी मोहल्ला निवासी अरमान अब्दुल वहीद शामिल हंै। बासौदा के ये लोग वही हंै जो असम के जमातियों के संपर्क में रहेे। इसके अलावा लटेरी तहसील के मलनियां विरपुरकलां निवासी इस्माइल खान (36) की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। उसकी चेन तलाशी जा रही है।

जिले में 63 सैंपल और लिए
सीएमएचओ की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार गुरुवार को जिले में 63 सैंपल लिए गए। जिले में अब तक बाहर से आए 21,698 लोगों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है। जिला अस्पताल में 13 मरीजों को क्वारंटाइन और 12 को आइसोलेशन में रखा है। अब तक 284 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं, इनमें से 12 की रिपोर्ट पॉजीटिव और 149 की नेगेटिव है। शेष 123 की रिपोर्ट का इंतजार है। जिस तरह से संक्रमित लोगों के संपर्क में आने वालों की जानकारी सामने आ रही है, उससे संक्रमण का खतरा बढऩे की आशंका जताई जा रही है।

बासौदा में एक दिन में लिए 45 सैंपल
डॉ. रविन्द्र चिढ़ार ने बताया कि बासौदा में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद गुरुवार को 45 लोगों के सैंपल लिए गए। ये वही लोग हैं जो जमातियों तथा कोरोना पॉजीटिव मिली जैनब के संपर्क में आए थे। पहले से 30 लोग तोमर गार्डन में क्वारंटाइन में हैं, जबकि इन 45 लोगों को वैष्णश्री गार्डन में क्वारंटाइन में रखा है।

इधर, कलेक्टर ने वीडियो कांफ्रेसिंग से की समीक्षा
क लेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने गुरुवार को संयुक्त रूप से अनुविभागीय राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों तथा बीएमओ के कार्यों की समीक्षा की। कलेक्टर ने लॉकडाउन प्रक्रिया में सोशल डिस्टेन्स पर विशेष बल देते हुए कहा कि जिले में कोरोना वायरस के दो पॉजिटिव प्रकरण पाए गए हैं। उन्होंने कोरोना वायरस के लिए एल 1 स्तर पर अर्थात होम क्वारंटाइन में रह रहे आपस में मिक्स ना हो का पूरा ध्यान रखा जाए। इसी प्रकार एल 2 स्तर पर उन चिह्नित व्यक्तियों को रखा जाना है जिनमें कोरोना के लक्षण पाए गए है। एल-3 एवं एल-4 स्तर पर मरीजों के उपचार के लिए किए जाने वाले प्रबंधों के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। पुलिस अधीक्षक विनायक वर्मा ने सभी एसडीओपी को निर्देश दिए है कि कम्यूनिकेशन प्लान में किसी भी प्रकार का गेप ना हो। वर्मा ने झूठी सूचना प्रसारित करने अथवा जानकारी देने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश देते हुए उनके खिलाफ एफआइआर दर्ज कर अवगत कराने के निर्देश दिए हैं। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि धर्म जाति के आधार पर किसी भी व्यक्ति के प्रति द्वेष भावना ना रखें। प्रमाणिक जानकारियां प्राप्ति के उपरांत सटीक कार्रवाई करें।

कफ्र्यू क्षेत्रों में राशन व सब्जी होम डिलेवरी से
कलेक्टर ने कहा है कि जिले के जिन क्षेत्रों में कफ्र्यू प्रभावशील है उन क्षेत्रों के रहवासियों को मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति के तहत राशन व सब्जियों की आपूर्ति होम डिलेवरी की जाएगी। उन्होंने बासौदा एवं सिरोंज के एसडीएम को निर्देश दिए हंै कि कफ्र्यू प्रभावी निकाय क्षेत्र में होम डिलेवरी की व्यवस्थाएं सुनिश्चित रूप से क्रियान्वित की जाएं। इसमें किसी भी प्रकार की अव्यवस्थाएं उत्पन्न न होंं।

30 दुकानदार करेंगे सामान की होम डिलेवरी
लॉकडाउन में अब शहर की 38 चयनित किराना दुकानदारों द्वारा नागरिकों के घर किराना सामान की होम डिलेवरी करवाई जाएगी। एसडीएम ने वार्ड वाइज दुकानें चयनित की हैं, जो विदिशा के उपभोक्ताओं को ऑनलाइन डिलेवरी देंगे। इस दौरान होम डिलेवरी चार्ज 20 रुपए अतिरिक्त देना होगा। वहीं इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जाएगा। वहीं पशु आहार संबंधी आवेदन में 12 लोगों को चयनित किया गया। जिसमें गांव से आने वाले दुग्ध विक्रेताओं को पशु आहार उपलब्ध दुकान का शटर बंद करके दिया जाएगा। किरानासंघ के महामंत्री विश्वनाथ अग्रवाल ने बताया, शहर में लोगों को किराना सामान के लिए परेशान नहीं होना पड़े। इसलिए यह व्यवस्था की गई है। पहले दिन ही व्यापारियों को 630 ऑर्डर प्राप्त हुए। इनमें से 493 ऑर्डर पूर्ण हुए।

आज से तीन दिन इन स्टोर पर मिलेंगी दवाएं
लॉकडाउन में अल्टरनेटिव मेडिकल स्टोर का खुलवाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में आज से 12 अप्रेल तक खुलने वाले 15 मेडिकल स्टोर की सूची एसडीएम संजय जैन ने जारी कर दी है। यह मेडिकल सुबह 10 से रात 9 बजे तक खुलेंगे। इन मेडिकल स्टोर में न्यू एस मेडीकल नीमताल, आदिनाथ मेडीकल हास्पिटल रोड, शास्त्री मेडीकल अस्पताल रोड, आरएस मेडीकल पूरनपुरा चौराहा, आरूण मेडीकल बरईपुरा चौराहा, जय हिन्द मेडीकल तिलक चौक, महादेव मेडीकल माधवगंज, रिन्कू मेडीकल रामलीला चौराहा, ओम मेडीकल अहमदपुर चौराहा, द रिलिफ मेडीको अहमदपुर चौराहा, पटेल मेडीकल पीतल मील चौराहा, मां अम्बे मेडीकल बंटीनगर चौराहा, न्यू नव दुर्गा मेडीकल आज्ञाराम कालोनी, प्रतीक मेडीकल खरीफाटक रोड, मां शारदा मेडीकल स्टोर सांची रोड शामिल है।