13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RED ALERT: विदिशा सहित 27 जिलों में अतिभारी वर्षा की चेतावनी

विदिशा में तीन दिन से लगातार बारिश ( RED ALERT ) ...

2 min read
Google source verification
red alert

RED ALERT: विदिशा, भोपाल, सीहोर, रायसेन, राजगढ, अशोकनगर व गुना सहित कई जगहों पर अतिभारी वर्षा की चेतावनी

विदिशा। मध्यप्रदेश में देरी से आए मानसून के बाद इन दिनों कई स्थानों पर हर रोज बारिश हो रही है। वहीं मौसम ( Weather ) विभाग भी इन दिनों प्रति दिन विभिन्न क्षेत्रों के लिए चेतावनी जारी कर रहा है।

मध्य प्रदेश के विदिशा में तीन दिन से लगातार बारिश हो रही है, ऐसे में कई स्कूल और निचली बस्तियों में पानी भर गया है। वहीं यहां के मौसम को देखकर अब भी बारिश ( RED ALERT ) के रुकने जैसा कम ही लग रहा है।

ये है अगले 24 घंटों का पुर्वानुमान ( madhya pradesh )... ( RED ALERT ) -
7 जुलाई यानि रविवार सुबह तक भोपाल, रायसेन, राजगढ, विदिशा, सीहोर, उमरिया,अनूपपुर, शहडोल, डिंडोरी, उज्जैन, नीमच, रतलाम,शाजापुर, देवास, मंदसौर, आगर, इंदौर, धार, खंडवा,खरगौन, अलीराजपुर, झाबुआ, बडवानी, बुरहानपुर, होशंगाबाद, बैतूल, हरदा, दतिया, सागर ,पन्ना, टिकमगढ,दमोह, छतरपुर, जबलपुर, मंडला, बालाघाट, दमोह, नरसिंहपुर,कटनी, छिंदवाडा, रीवा, सतना, सीधी, रीवा, सिंगरौली में अधिकांश स्थानों पर...
जबकि श्योपुरकलां , भिण्ड, मुरैना, दतिया, गुना, ग्वालियर,शिवपुरी, अशोक नगर, शिवपुरी, में अनेक स्थानों पर वर्षा/गरज चमक के साथ बौछारें ( RED ALERT ) , तेज हवाएं चलेंगी।

चेतावनी :- आगामी 24 घण्टों के लिए. ( Big Red Alert ) ..

वहीं मौसम विभाग की ओर से आगामी 24 घण्टों के लिए सीहोर, रायसेन, भोपाल, विदिशा, राजगढ, सागर, छतरपुर, पन्ना, टिकमगढ, रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली, अशोकनगर, गुना, भिण्ड, अलीराजपुर, रतलाम, झाबुआ, इंदौर, धार, देवास, उज्जैन, खरगौन , नीमच, उमरिया, डिंडोरी में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा के साथ ही साथ कहीं कहीं अतिभारी वर्षा ( RED ALERT ) का अनुमान है।

भोपाल व आसपास छाए रहे बादल. ( Monsoon ) ..
वहीं शुक्रवार के बाद शनिवार को भी मध्य प्रदेश के कई जिलों के आसमान पर दिन भर बादल छाए रहे। राजधानी भोपाल में सुबह हुई बारिश के बाद दोपहर तक पानी का नामोनिशान नहीं दिखा, लेकिन इस पूरे समय आसमान में बादल इतनी अधिक मात्रा में छाए रहे कि सूर्य तक आसमान में कहीं नजर नहीं आया।

MUST READ : आसमान पर खतरनाक काली घटाएं छाईं 'VIDEO' भोपाल में ऐसा लगा मानो कहर ही ढ़ा देंगी

वहीं दिन में हल्की उमस के बाद शाम को फिर मौसम सुहावना हो गया। इस दौरान तापमान में गिरवट के साथ ही हल्की हवा भी चलती रही। जबकि इससे पहले शुक्रवार शनिवार की रात को भी बारिश के चलते तापमान में गिरावट महसूस की गई। जिसके चलते कई घरों में चलने वाले कूलर व एसी तक कई जगह बंद कर दिए गए।