13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शाम तक नहीं खुला पोर्टल, पंजीयन कराने परेशान होते रहे अभ्यर्थी

नया शिड्यूल आज आने की उम्मीद...

2 min read
Google source verification
college

विदिशा। शासकीय गल्र्स कॉलेज के दिनभर चक्कर लगाते रहे अभ्यर्थी।

विदिशा। कॉलेजों में स्नातक कक्षाओं में द्वितीय चरण की प्रवेश प्रक्रिया ( Admission Portal ) गुरुवार से शुरु होना थी, लेकिन सुबह से लेकर शाम तक उच्च शिक्षा विभाग का पोर्टल ( Admission portal ) ही नहीं खुलने के कारण अभ्यर्थी दिनभर एमपी ऑनलाइन और शासकीय कॉलेजों के चक्कर लगाते रहे।

शासकीय और निजी कॉलेजों में स्नातक कक्षाओं में प्रवेश के लिए द्वितीय चरण के तहत ऑनलाइन पंजीयन( Admission portal ) और चार जुलाई गुरुवार से शुरु होना था। इस कारण स्नातक कक्षाओं में पहले चरण में प्रवेश से वंचित रह गए अभ्यर्थी ऑनलाइन पंजीयन कराने के लिए एमपी ऑनलाइन पहुंचने लगे थे।

लेकिन पोर्टल नहीं खुलने के कारण वे बार-बार एमपी ऑनलाइन ( mp online portal ) के चक्कर लगाते रहे। वहीं कुछ अभ्यर्थी परेशान होकर शासकीय गल्र्स कॉलेज और नवीन कॉलेज पंजीयन ( Admission portal ) कराने पहुंचे। लेकिन यहां भी उन्हें निराशा ही हाथ लगी।

चार से सात तक होना है पंजीयन
उच्च शिक्षा विभाग के पूर्व के दिशा-निर्देशों के अनुसार स्नातक कक्षाओं में प्रवेश के लिए द्वितीय चरण के तहत ऑनलाइन पंजीयन चार जुलाई से सात जुलाई तक होना है। वहीं सत्यापन कार्य चार से आठ जुलाई तक होगा। १५ जुलाई को सीट आवंटन होना है।

इसी प्रकार स्नातकोत्तर कक्षाओं में प्रवेश का द्वितीय चरण 13 जुलाई से शुरु होगा। ऑनलाइन पंजीयन 13 से 16 जुलाई तक होंगे और सत्यापन 13 से 17 जुलाई तक होगा। 23 जुलाई को सीटों का आवंटन होगा।

कॉलेज आवंटित होने के बाद 24 से 26 जुलाई तक ऑनलाइन शुल्क भुगतान की लिंक इनीशिएट कराने के बाद आवेदक द्वारा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन शुल्क जमा करना होगा।

सीएलसी राउंड 22 से
प्रवेश के दोनों चरणों में प्रवेश से वंचित रह गए अभ्यर्थियों के लिए अंतिम चरण सीएलसी राउंड रहेगा। स्नातक कक्षाओं में प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीयन 22 जुलाई से शुरु हो रहा है, जो 26 जुलाई तक होगा। दस्तावेजों का सत्यापन 22 से 27 जुलाई तक होगा।

31 जुलाई को कॉलेज द्वारा प्रवेश सूची जारी की जाएगी। इसी प्रकार स्नातकोत्तर कक्षाओं में सीएलसी राउंड के तहत ऑनलाइन पंजीयन की प्रक्रिया 29 जुलाई से एक अगस्त तक चलेगी। दस्तावेजों के सत्यापन का कार्य 29 जुलाई से दो अगस्त तक चलेगा। छह अगस्त को कॉलेज द्वारा प्रवेश सूची जारी की जाएगी।

छह अगस्त से आठ अगस्त तक आवेदकों द्वारा आवश्यक दस्तावेज जमा कर ऑनलाइन शुल्क भुगतान की लिंक इनीशिएट कराना एवं आवेदक द्वारा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन शुल्क का भुगतान किया जाएगा।

गुरुवार से द्वितीय चरण के तहत स्नातक कक्षाओं में प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीयन और सत्यापन कार्य शुरु होना था। लेकिन शाम तक पोर्टल नहीं खुलने के कारण ऑनलाइन पंजीयन नहीं हो सके। नया शिड्यूल शुक्रवार तक आने की उम्मीद है।
- नीता पांडे, प्रवेश प्रभारी, शासकीय गल्र्स कॉलेज