
Ashish Tomar death file open again
सिरोंज. एचडीएफसी बैंक के एरिया मैनेजर के रूप में सिरोंज में पदस्थ आशीष तोमर मौत की फाइल फिर खुल गई है। कोर्ट के आदेश पर गठित एसआईटी इसकी जांच कर रही है। डीआईजी की अध्यक्षता में गठित टीम ने इस केस की फाइल फिर से खोल दी है। टीम में सीहोर एडीशनल एसपी, सिरोंज एसडीओपी और सिरोंज, लटेरी तथा मुरवास के थाना प्रभारियों को भी शामिल किया गया है। गौरतलब है कि जिले की पुलिस पिछले करीब चार साल मेें भी आशीष की मौत की गुत्थी नहीं सुलझा पाई।
एचडीएफसी बैंक के एरिया मैनेजर आशीष की लाश 27-28 मई 2015 को उनके घर के पास ही बाहर पड़ी मिली थी। उस समय पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया था, लेकिन किसने इस हत्या को अंजाम दिया इसका सुराग पुलिस आज तक नहीं लगा सकी और इसे आत्महत्या मानकर पुलिस ने आशीष तोमर मौत की फाइल बंद करने की तैयारी कर ली और कोर्ट में लगातार पुलिस टालमटोल कर रही थी। इसकी जानकारी लगते ही आशीष के पिता एचएस तोमर ने अदालत में अर्जी लगाकर इस मामले की जांच सीबीआई से कराने की गुहार लगाई। मृतक के पिता के मुताबिक अदालत ने इस मामले में डीजीपी को निर्देश देकर एसआईटी गठित करने और डीआईजी स्तर के अधिकारी से घटना की जांच कराने के निर्देश दिए। इसके बाद ही ये मामला फिर से सुर्खियों में आ गया है।
इसके बाद गुरुवार को फिर आशीष तोमर मौत की पड़ताल शुरू हो गई। एसडीओपी अनुराग पांडे, सिरोंज टीआई शकुंतला बामनिया और लटेरी टीआई अजय दुबे ने केस की पुरानी फाइलों को खंगाला। यह भी देखा कि किसने इस केस में क्या-क्या रिपोर्ट दी है। घटना के पूर्वआशीष की किन-किन लोगों से बात हुई है। बैंक खातों से लेन-देन से लेकर पीएम रिपोर्ट और घटना स्थल पर मिले सामान तथा परिस्थितियों की भी पड़ताल फिर से की जा रही है।
हालांकि इसकी फाइल भी इतनी मोटी बन चुकी है कि अधिकारियों को एक-एक चीज पढऩे में भी काफी वक्त लग रहा है। लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि यदि पड़ताल निष्पक्षता से होती हैतो चौंकाने वाली बातें सामने आएंगी।
क्या था मामला
घटना 27-28 मई 2015 को लटेरी रोड पर स्थित सोनी के मकान के सामने की है, जहां आशीष तोमर रहता था। आशीष की लाश घर के बाहर पड़ी मिली थी। उसकी चप्पल कहीं पड़ीं थीं और शव कहीं और। खून के निशान भी मिले। इस पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया था। बाद में इस मामले को आत्महत्या का रूप दिया जाने लगा। इस बीच आशीष के पिता और भोपाल में एक सरकारी हायरसेकंडरी स्कूल के प्राचार्य एचएस तोमर ने चार लोगों पर आशीष की हत्या का आरोप लगाते हुए डीजीपी और गृहमंत्री से शिकायत की।मामले की जांच के नाम पर कार्रवाई सरकती रही। इसके बाद मृतक के पिता ने कोर्ट में सीबीआई जांच की अर्जी लगाई तो कोर्ट ने एसआईटी से जांच कराने के निर्देश डीजीपी को दिए।
कोर्ट के आदेश पर एसआईटी का गठन किया गया है। डीआईजी की अध्यक्षता में टीम जांच कर रही है। हर पहलू की बारीकी से पड़ताल होगी। अभी कुछ कह पाना संभव नहीं है।
-अनुराग पांडेय, एसडीओपी सिरोंज
Published on:
15 Feb 2019 10:15 am
बड़ी खबरें
View Allविदिशा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
