
accident
कुरवाई/विदिशा. कुरवाई थानांतर्गत विदिशा-अशोकनगर मार्ग पर बीती रात ग्राम धुवा व बर्री के बीच एक यात्री बस आगे जा रहे ट्रक से जा भिड़ी। इसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 14 यात्री घायल हुए हैं। घायलों में अधिकांश यात्री उप्र के हैं। बस इंदौर से लखनऊ जा रही थी।
पुलिस ने बताया कि हादसा रात करीब तीन बजे हुआ। यह यात्री बस से आगे जा रहे ट्रक को क्रास करते समय उससे टकरा गई। इससे बस के आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इस हादसे में करीब 32 वर्षीय मोनू शर्मा निवासी ग्वालियर एवं रवि सोनी निवासी ग्वालियर की मौकेे पर मौत हो गई, जबकि बस का चालक राजीव शर्मा को केबिन काटकर निकाला गया है उसे मामूली चोटें आई हैं। इस हादसे में चालक सहित करीब 14 यात्री घायल हुए हैं। पुलिस ने बताया कि यह निजी बस सिलीपर कोच थी जो इंदौर से लखनऊ की ओर जा रही थी। इसमें अधिकांश घायल यात्री उत्तरप्रदेश के हैं। बस चालक द्वारा तेज व लापरवाही से बस चालने के कारण यह हादसा होना माना जा रहा। पुलिस ने बताया कि रात में सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सहित एसडीओपी व पुलिस बल मौके पर पहुंचा और घायलों को कुरवाईअस्पताल पहुंचाया। एसपी विनीत कपूर भी मौके पर पहुंचे एवं घटना स्थल का निरीक्षण कर कुरवाईअस्पताल में घायलों की जानकारी ली।
यात्रियों को दूसरी बस से भेजा
टीआई शकुन्तला बामनिया ने बताया कि यात्रियों को मामूली चोटें आई थी। जिनका प्राथमिक उपचार कुरवाईअस्पताल में कराया गया। वहीं बस मालिक से चर्चा कर दूसरी बस बुलवाईगई और उससे सभी यात्रियों को रवाना किया गया। पुलिस ने राजू कश्यप की रिपोर्ट पर आरोपी बस चालक ग्वालियर निवासी राजीव शर्मा के खिलाफ भादवि की धारा 279, 337, 304-ए के तहत प्रकरण दर्जकिया है।
यह हुए घायल
घायलों में लवकुश 27 वर्ष ग्राम मजजमुइया, फतेहपुर, तुषार गर्ग 27 वर्ष गामनी नगर, लखनऊ, राघवेंद्र 27 वर्ष लखनऊ, अरुण मौर्य 28 वर्ष इंद्रानगर रायबरेली, बाबी यादव 28 वर्ष कोमलनगर कानपुर, गौरवसिंह 30 वर्ष शालीमार इंदौर, फातिमा 23 वर्ष हुसैनाबाद, लखनऊ, विशाल गुप्ता 30 वर्ष मउ उप्र, ज्ञानेंद्र सिंह 32 इंदौर जिला गालीपुर उप्र, अब्दुल अहमद 19 वर्ष तिवारीपुर गोरखपुर, प्रभाकर तिवारी 26 वर्ष वल्दीपुर सुल्तानपुर उप्र, जयश्री 45 वर्ष नाराखेड़ी उज्जैन, राज कश्यप 21 वर्ष अब्बासबाग सदर चौकी उन्नव उप्र, राजीव शर्मा 30 वर्ष ग्वालियर शामिल है।
Published on:
05 Nov 2018 06:06 am
बड़ी खबरें
View Allविदिशा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
