
कनारा क्रिकेट टूर्नामेंट: नागपुर की आगरा पर बड़ी जीत, 110 रनों से हराया
विदिशा. कनारा क्रिकेट क्लब के गोल्डन जुबली वर्ष में आयोजित टूर्नामेंट में मंगलवार को नागपुर ने आगरा पर 110 रनों की बड़ी जीत हासिल की। नागपुर ने पहले शानदार बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 255 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में उतरी आगरा की टीम को भी नागपुर के गेंदबाजों ने 33.3 ओवर में 145 रनों पर समेट कर मैच जीत लिया।
सुबह आगरा ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया। नागपुर के कौस्तुभ ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 7 चौके और 6 छक्कों की मदद से 62 बॉल में 71 रन बनाए। उनके साथ ही तौसीब अहमद ने 39, अभिनव भार्गव ने 34 और दिनेश ने 24 रन बनाकर दिया। नागपुर ने निर्धारित 40 ओवर में 8 विकेट खोकर 255 रन बनाए। आगरा के गेंदबाज अंकित मिश्रा को 3 और दीपक राजपूत को 2 विकेट लेने में सफलता मिली। जवाब में 256 रन का लक्ष्य सामने रखकर बल्लेबाजी को उतरी आगरा की टीम में बन्टू शर्मा ने 6 चौकों की सहायता से 34, जैनी सिकरवार ने 22, कार्तिक शर्मा ने 19 रन बनाए। इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज मैदान में टिक नहीं सका और आगरा की पूरी टीम 33.3 ओवर में 10 विकेट पर 145 रन बनाकर आउट हो गई।
नागपुर का खेल बल्लेबाजी, गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण में आगरा से काफी बेहतर रहा। दोनों टीमों के खिलाडिय़ों से तहसीलदार आशुतोष शर्मा और उत्कृष्ट विद्यालय की प्राचार्य चारू सक्सेना ने प्राप्त किया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार वरिष्ठ खिलाड़ी प्रमोद अग्रवाल ने नागपुर के कौस्तुभ को 1500 रुपए नकद और ट्राफी प्रदान की।
आज शिवपुरी और शहडोल डिवीजन का मैच
कनारा क्रिकेट टूर्नामेंट में बुधवार को शिवपुरी और शहडोल डिवीजन की टीमों के बीच खेला जाएगा। 40 ओवर का यह मैच सुबह 10 बजे से कनारा ग्राउंड पर होगा।
Published on:
07 Jan 2020 07:14 pm
बड़ी खबरें
View Allविदिशा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
