15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Guru Nanak Jayanti 2017 से पहले देखें हैरतअंगेज करतब

वर्ष 2017 में गुरुनानक जयंती 4 नवम्बर को मनाई जाएगी, ये सिख पर्व पूरे भारत में बड़ी धूम धाम से मनाया जाता है.

2 min read
Google source verification
shobhayatra, gurunanak dev brithday, celebreted brithday, vidisha patrika news, mp patrika news, patrika news, vidisha patrika local news, vidisha patrika news in hindi,

विदिशा. गुरूनानक देव के जन्मोत्सव पर प्रकाश पर्व का आगाज बुधवार से हुआ। गुरूद्वारे से भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें गुरूग्रंथ साहब के साथ पंज प्यारे और साहबजादे साथ चल रहे थे। महिलाओं द्वारा कीर्तन किया जा रहा था। जगह-जगह शोभायात्रा का स्वागत हुआ। करनाल के रणजीत अखाड़े के 16 लोगों ने हैरतअंगेज प्रदर्शन कर लोगों का मन मोह लिया। वहीं अमृतसर के बैंड के अंदाज से भी लोग मंत्रमुग्ध हो गए। गुरुनानक देव का जन्मोत्सव 4 नवंबर शनिवार को धूमधाम से मनाया जाएगा। इस मौके पर शहर में श्रद्धालुओं द्वारा विभिन्न धार्मिक आयोजन किए जाएंगे।

गुरूद्वारे से झांकियों के साथ निकली शोभायात्रा में आगे-आगे साहबजादे और फिर पंज प्यारे चल रहे थे। इनकी राह को पानी से सींचकर साफ किया जा रहा था और फूल बिखेरे जा रहे थे। जगह-जगह पंज प्यारों के पैर धुलाकर, शरबत पिलाकर और पुष्पवर्षा कर सम्मान किया गया। रथ पर गुरू ग्रंथ साहब विराजमान थे, उनके साथ ज्ञानी मंजीतसिंह मौजूद थे। पीछे-पीछे महिलाएं कीर्तन करती चल रहीं थीं।
रास्ते भर अखाड़े के युवाओं और युवतियों ने तलवार, फर्से, लाठियों और गोलों से करतब दिखाए। उधर बैंड का निर्देशन और उस पर कदमताल करते बैंड के साथियों की लय शानदार थी। ढोल को हवा में उछालकर बजाने और उसे दांतों से दबाकर चलने का अंदाज सबको पसंद आया। समाज के लोगों द्वारा रास्ते भर प्रसादी बांटी जा रही थी। शहर के प्रमुख मार्गों से होती हुई यह शोभायात्रा वापस गुरूद्वारे पर संपन्न हुई, जहां लंगर का आयोजन हुआ।

मेडीकल कॉलेज के पहले डीन बने डॉ. पाल

इधर, विदिशा में जिले के पहले मेडीकल कॉलेज का निर्माण भले ही अभी पूरा नहीं हुआ हो, भले ही कक्षाएं अभी शुरू नहीं हुई हों, लेकिन यहां के डीन बना दिए गए हैं। गांधी मेडीकल कॉलेज के डीन डॉ. डीके पाल को विदिशा मेडीकल कॉलेज का प्रभारी डीन बनाया गया है।
डॉ. पाल ने निर्माणाधीन मेडीकल कॉलेज भवन का दौरा किया और वहां जरूरी व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए। दोपहर बाद कॉलेज भवन का निरीक्षण करने पहुंचे डॉ. पाल ने पत्रिका को बताया कि वे भवन से पूरी तरह संतुष्ट हैं। एक-दो माह में मेडीकल काउंसिल ऑफ इंडिया की टीम यहां का दौरा करेगी। उसके अनुमोदन के बाद कक्षाएं शुरू कर दी जाएंगी। वैसे, एमसीआई के मानकों के मुताबिक लगभग सभी चीजों का निर्माण हुआ है, इसलिए अनुमति में कोई परेशानी नहीं होना चाहिए। उन्होंने बताया कि हमारी कोशिश है कि २०१८ में यहां कक्षाएं शुरू हो जाएं।