
Corona positive in Ganjbasauda after Sironj
गंजबासौदा. विदिशा जिले में सिरोंज में पहला केस मिलने के दो दिन अब गंजबासौदा में आठ साल की बच्ची कोरोना पॉजिटिव मिली है। बच्ची मुकरबा क्षेत्र की रहने वाली है। जिले में अब कुल दो पॉजिटिव हो गए है। इसके बाद अपर कलेक्टर ने गंजबासौदा में कफ्र्यू का आदेश जारी किया। इसमें कहा गया है कि बासौदा नगरीय क्षेत्रीय को लॉकडाउन घोषित था। बासौदा नगरीय क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद क्षेत्र में मानव जीवन की सुरक्षा के लिए और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए बासौदा नगरीय क्षेत्र की सीमा को आगामी आदेश तक कफ्र्यू घोषित किया जाता है। इस दौरान दूध और दवाओं की चिह्नित दुकानों को छोड़कर समस्त प्रतिष्ठान बासौदा नगरीय क्षेत्र में बंद रहेंगे। प्रशासन ने नियमों की पालना की अपील की है। इस दौरान व्यक्ति घर से बाहर न निकले न किसी से मिले। अगर किसी अत्यंत जरूरी काम से मिलना भी पड़े तो उसका लिखित रिकॉर्ड रखे। जिससे संक्रमण की स्थिति में यह आंकड़े और चार्ट संक्रमण की चेन को खोज पाए। अब सोशल डिस्टेंस ही कोरोना से बचने का एकमात्र हथियार है। गौरतलब है कि स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना जांच के लिए 30 सैंपल भेजे। इनमें से सोमवार को भेजे 20 में से एक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, वहीं अन्य 19 रिपोर्ट नेगेटिव आई है। जिला स्वास्थ्य अधिकारी केएस अहिरवार ने बताया कि मंगलवार को भेजे दस अन्य लोगों सैंपल में से अभी तक एक भी रिपोर्ट प्राप्त नहीं हो सकी। विभाग रिपोर्ट का इंतजार कर रहा है। तीस लोगों को एक निजी गार्डन में क्वारंटाइन किया गया है। यहां इनके लिए पूरे बंदोबस्त किए गए हैं। नियमित जांच भी की जा रही है।
इधर, इधर, कलेक्टर की मनाही के बाद भी कर रहे थे अपडाउन, 18 कर्मचारियों को पकड़ा
विदिशा. कोराना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए जिला प्रशासन अब और सख्त हुआ है। इसके लिए अधिकारियों व कर्मचारियों के अपडाउन पर पूरी तरह लगाम लगाई जा रही है। इसके तहत बुधवार को विदिशा-भोपाल मार्ग पर बने चेक पोस्ट पर सुबह सघन चेकिंग कराई। इस दौरान विभिन्न विभागों के 18 कर्मचारी अपडाउन करते पकड़ में आए। इनके स्वास्थ्य की जांच कर अपडाउन न करने के लिए सख्त हिदायत दी गई है। मालूम हो कि भोपाल में मिल रहे पॉजिटिव केस एवं विदिशा जिले में भी एक पॉजिटिव केस मिल जाने से जिला प्रशासन संक्रमण की रोकथाम के प्रति अब और अधिक गंभीर हुआ है। कर्मचारियों के विदिशा-भोपाल अपडाउन से संक्रमण का खतरा बढऩे की आशंका को ध्यान में रखते हुए अपडाउन पर पूरी तरह रोक लगाई जा रही है। इसी के तहत बिना सूचना भोपाल से विदिशा आना जाना करने पर दो दिन पूर्व महिला बाल विकास विभाग के कार्यक्रम अधिकारी ब्रजेश शिवहरे को कलेक्टर डॉ. पंकज जैन द्वारा होम क्वारंटाइन में भेजा गया है और अब चेक पोस्ट पर चेकिंग कराकर इस तरह के कर्मचारियों न नजर रखवाई जा रही है। इस चेकिंग के दौरान दोपहिया, चार पहिया वाहनों से हर दिन आना-जाना करने वाले 18 कर्मचारी सामने आए। इनमें स्वास्थ्य विभाग, नगरपालिका, बैंक, आयुष, पुलिस व अन्य विभाग के कर्मचारी शामिल रहे। इन सभी कर्मचारियों की चेक पोस्ट पर ही स्वास्थ्य विभाग की टीम ने स्क्रीनिंग की। इन सभी कर्मचारियों को अग्रवाल अकादमी के रूम नं. 203 में रुकवाया गया। जहां इन कर्मचारियों के नामों को सूचीबद्ध किया गया। डॉ. माहेश्वरी ने बताया कि इन कर्मचारियों को जिला अस्पताल भी ले जाकर इनकी जांच की गई थी। इन कर्मचारियों में कुछ भोपाल व रायसेन जिले से हर दिन विदिशा अपडाउन वाले कर्मचारी थे वहीं कुछ कर्मचारी विदिशा से भोपाल एवं रायसेन जिले में जाने वाले कर्मचारी रहे।
चेक पोस्ट पर एडीएम व अन्य अधिकारी रहे मौजूद
इसी के तहत बुधवार की सुबह विदिशा-भोपाल मार्ग पर अग्रवाल अकादमी के पास स्थित चेक पोस्ट पर अपडाउन करने वाले कर्मचारियों पर अधिकारियों की निगाह रही। इस दौरान एडीएम वृंदावनसिंह सहित डिप्टी कलेक्टर तन्मय वर्मा, तहसीलदार सरोज अग्निवंशी, जिला अस्पताल के चिकित्सक डॉ. पुनीत माहेश्वरी सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल सुबह से मौजूद रहा और यहां से निकलने वाले हर वाहन को रोककर पूछताछ की जाती रही। यहां कुछ समय के लिए कलेक्टर जैन भी चेक पोस्ट पर पहुंंचे और मौजूद अधिकारियों से जानकारी ली।
यह कर्मचारी रहे शामिल
इ न कर्मचारियों में सीताराम रघुवंशी होमगार्ड सैनिक, भरत कुमार बैंक कर्मचारी, संदीप रघुवंशी डाटा एंट्री ऑपरेटर, इंद्रेश एसआईएस सिक्योरिटी, जगदीश सम्मरवार आयुष चिकित्सक, बैंक कर्मचारी रमेश कुमार, जितेंद्रसिंह यादव, लीलाधर यादव, बैंक प्रबंधक दिलीप कुमार, आरक्षक सुरेंद्रसिंह पाल, इंडियन आयल कर्मचारी आमिर खान, क्वालिटी कंट्रोलर सुरक्षा उइके, एम्स भोपाल कर्मचारी राकेश खरे, सहायक प्रध्यापक डॉ. लीवी अवासिया, विदिशा नपा कर्मचारी रंगदेव पांडे, अभिषेक श्रीवास्तव, ओरियंटल बैंक प्रबंधक आशीष शुक्ला, रेलवे कर्मचारी सुधीर रंजन शामिल हैं।
कलेक्टर के निर्देश पर यह चेकिंग की गई। इस दौरान इन कर्मचारियों को अपडाउन न करने की समझाइश दी गई। साथ ही सख्त हिदायत भी दी गई है कि मुख्यालय छोडऩे की इजाजत किसी को नहीं है, इसका पालन किया जाए। दोबारा अपडाउन करते मिलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
-तन्मय वर्मा, डिप्टी कलेक्टर
Published on:
09 Apr 2020 03:03 am
बड़ी खबरें
View Allविदिशा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
