6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दो दिन में 80 नेगेटिव रिपोर्ट और किसी पॉजीटिव के नहीं मिलने से राहत, लेकिन खतरा टला नहीं

आज से कंटेनमेंट जोन में भी राशन और सब्जियों की होगी आपूर्ति

2 min read
Google source verification
Corona virus: 80 negative reports in two days not getting any positive

Corona virus: 80 negative reports in two days not getting any positive

विदिशा. जिले में एक दिन में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की खबर से हिल चुके विदिशा जिले में दो दिन राहत के बीते हैं। 10 और 11 अप्रेल को 80 रिपोर्ट नेगेटिव आने और किसी के भी पॉजिटिव न मिलने से प्रशासन ही नहीं बल्कि पूरे जिले ने राहत की सांस ली है। हालांकि खतरा अभी टला नहीं है। लगातार सेम्पल लेकर जांच के लिए भेजने का सिलसिला जारी है। प्रशासन पूरी सतर्कता बरत रहा है, लेकिन कब कैसे हालात बन जाएं यह कहना मुश्किल है।

उधर, जिले के जिन हिस्सों में कोरोना संक्रमण के रोगी मिले थे, उन्हें कंटेंनमेंट एरिया घोषित किया गया है। पूरे शहर में कफ्र्यू भी लागू है। विदिशा शहर के जिन क्षेत्रों को कंटेंनमेंट क्षेत्र घोषित किया गया है उनमें स्वर्णकार कालोनी, लुंगाहीपुरा, खाई चौपडा, मुगलटोला, बासौदा में चूडी मोहल्ला, मिर्जापुर, सिरोंज में किडी मोहल्ला, लटेरी में मलनिया और वीरपुर तथा ग्यारसपुर का ग्राम झिरनियां शामिल हैं। इनमें धीरे-धीरे स्थितियां सामान्य होती जा रही हैं, इसलिए कलेक्टर ने कफ्र्यू के आदेश में राहत की घोषणा की है। अब सोमवार से कंटेंनमेंट एरिया में भी होम डिलेवरी के माध्यम से राशन और सब्जियों की आपूर्ति निर्धारित समय पर की जाएगी।

कलेक्टर डॉ. जैन ने बताया कि कंटेनमेंट जोन में सब्जियों के ठेले शासकीय अधिकारी- कर्मचारी की उपस्थिति में प्रवेश कर सकेंगे और वे सब्जी ठेला वापसी तक साथ में रहेंगे। सभी सब्जी ठेला वालों को मास्क लगाना एवं हेण्ड ग्लोवज पहना अनिवार्य किया गया है। कंटेनमेंट जोनो में साथ मौजूद प्रशासनिक अमला सोशल डिस्टेन्स के नियमों का पालन कराना सुनिश्चित करेंगे। इसी तरह राशन की होम डिलेवरी के लिए अनुविभागीय अधिकारी द्वारा जिन राशन दुकानों को रोस्टर अनुसार अनुमति प्रदाय की गई है वे उल्लेखित समय में होम डिलेवरी के कार्यो का सम्पादन करेंगे। राशन दुकानों के काउंटरों से किसी भी प्रकार की सामग्री उपभोक्ताओं को प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष रूप से प्रदाय नहीं की जाएगी। नियमों का उल्लघंन करता पाए जाने पर संबंधित राशन दुकान संचालक के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी साथ ही दुकान प्रतिबंधित की जाएगी।

बैंक और कियोस्क खुलेंगे
कलेक्टर ने बताया कि कंटेनमेंट जोन क्षेत्रों को छोडकर शेष अन्य क्षेत्रों में बैंक व कियोस्क सेन्टर पूर्व निर्धारित समयावधि तक खुले रहेंगे ताकि उपभोक्तागणों को पैसो के लेन-देन में किसी भी प्रकार की असुविधा ना हों। इसी तरह एसडीएम के द्वारा जब-जब जिन-जिन मेडिकल स्टोर्स को खोलने की अनुमति दी गई है वे उस अवधि में खोले जा सकेंगे।

ऐप पर सब्जियों के आर्डर
प्रशासन ने जिला मुख्यालय पर आम उपभोक्ताओं को हरी सब्जियों की पूर्ति सुनिश्चित कराने के लिए ऑन लाइन आर्डर प्राप्ति के लिए एप तैयार किया है। इस एप पर सुबह 7 से ऑन लाइन आर्डर बुृक कराए जा सकते हैं। आर्डर मिलने के बाद सुबह 9 से 12 बजे तक होम डिलेवरी दी जाएगी।विदिशा एसडएम संजय जैन ने बताया कि एम के माध्यम से सब्जियों के आर्डर बुक करने के लिए उपभोक्ताओं को गूगल प्ले स्टोर पर एप विदिशा सब्जी नाम से सर्च कर डाउनलोड कर आर्डर बुक कर सकते हैं।

जिले में कोरोना के आंकड़े
जिले में अब तक कुल सैंपल : 456
कुल पॉजिटिव : 13
कुल नेगेटिव : 327
रिपोर्ट का इंतजार : 116
होम क्वारंटाइन में : 22389
अस्पताल में आइसोलेशन : 11