
विदिशा। इस तरह घरों में खुद ही लोग कर रहे हैं बंद कूलर सुधारने का जतन।
विदिशा। गर्मियों के सीजन में डेढ़ माह से इलेक्ट्रानिक्स दुकानें बंद होने से जिलेभर के करीब ५०० इलेक्ट्रानिक्स वयापारी प्रभावित हो रहे थे और उन्हें प्रतिदिन लगभग १ करोड़ रुपए का व्यवसाय प्रभावित हो रहा था। वहीं इलेक्ट्रानिक्स आयटम बेचने और सुधारने की दुकानें बंद होने से लोगों को भी काफी परेशानी हो रही थी और बंद कूलर, पंखी जहां नहीं सुधर पा रहे थे, वहीं नये कूलर-पंखे भी लोग नहीं खरीद पा रहे थे। लेकिन कलेक्टर डॉ. पंकज जैन ने सोमवार से इलेक्ट्रानिक्स आयटम की दुकानें और इन्हें रिपेयर करने की दुकानें खोलने की परमीशन दी, तो व्यापारियों के साथ ही आम नागरिकों में भी खुशी की लहर दौड़ गई। सभी आज सोमवार की दोपहर दो बजे यह दुकानें खुलने का इंतजार कर रहे हैं।
मालूम हो कि गर्मियों के सीजन में पहली बार ऐसा हुआ कि कूलर-पंखा और इलेक्ट्रानिक्स आयटम बेचने और सुधारने की दुकानें आधे सीजन तक बंद रहीं हों। ऐसे में कई घरों के कूलर, पंखे खराब पड़े थे, तो कोई नए खरीदने का सोच रहा था, तो वह भी नहीं खरीद पा रहा था। बक्सरिया निवासी कुमकुम शर्मा ने बताया कि उनका पुराना कूलर वर्षों पुराना होने के कारण खराब हो गया है। हवा कम स्पीड में आती है और कभी भी चलते-चलते बंद हो जाता है। इस कारण उन्हें मार्च में नया कूलर खरीदना था, लेकिन जनता कफ्र्यू के बाद अचानक लॉकडाउन लगने से वे कूलर ही नहीं खरीद पाईं और पुराना कूलर भी बंद हो गया। ऐसे में गर्मियों के सीजन में डेढ़ माह उन्होंने सिर्फ पंखे की हवा में निकाला। जिससे काफी परेशानी हुई। लेकिन अब इलेक्ट्रानिक्स आयटम की दुकानें खुलने से कुछ राहत मिलेगी और नया कूलर खरीद सकेंगे।
खुद ही सुधारकर चला रहे थे काम
हीरापुरा राजीवनगर निवासी भैयालाल रायकवार ने बताया कि उनका कूलर विगत एक हफ्ते से खराब है। जिसे लॉकडाउन की वजह से बाजार बंद होने के कारण वे नहीं सुधरवा पाए थे। ऐसे में उन्होंने ही इसे सुधारने का प्रयास किया, तो कूलर तो जैसे-तैसे चालू हो गया, लेकिन पानी की मोटर नहीं चलने से इससे ठंडी हवा नहीं आ रही थी। लेकिन आज सोमवार को इलेक्ट्रानिक्स आयटम सुधारने की दुकानें खुलेंगीं, तो वह इसे मैकेनिक से सुधरवा लेंगे।
इनका कहना है
इलेक्ट्रानिक्स आयटम की दुकानें सीजन के समय बंद होने से जिलेभर में प्रतिदिन करीब एक करोड़ रूपए का व्यवसाय प्रभावित हो रहा था। वहीं गर्मियों के सीजन का माल जैसे कूलर-पंखे आदि अक्टूम्बर माह में ही व्यापारी खरीद लेता है। ऐसे में उन्हें गोदाम में रखने का किराया भुगतना पड़ रहा है और जो माल नहीं बिकता तो अगले सीजन तक माल की गारंटी निकल जाती। जिससे मध्यम वर्गीय इलेक्ट्रानिक्स दुकानदार लगभग बर्बाद ही हो जाता। लेकिन कलेक्टर ने इलेक्ट्रानिक्स दुकानें आधा दिन खोलने की जो छूट दी है, उससे इलेक्ट्रानिक्स व्यापारियों को कुछ राहत मिलेगी। जिससे इलेक्ट्रानिक्स व्यापारियों में खुशी है और आम जनता को भी राहत मिलेगी। इसके लिए प्रदेश के मुखिया शिवराजसिंह चौहान सहित व्यापार महासंघ और नपाध्यक्ष मुकेश टंडन आदि का सभी इलेक्ट्रानिक्स व्यापारी आभार मानते हैं।
- दीपक ताम्रकार,
अध्यक्ष, इलेक्ट्रानिक्स व्यापार संघ, विदिशा
Published on:
03 May 2020 09:15 pm
बड़ी खबरें
View Allविदिशा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
