17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सड़कों से हटने लगे अतिक्रमण, जुर्माना भी वसूला जाएगा

शुरू हो गई सड़कों से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई

2 min read
Google source verification
सड़कों से हटने लगे अतिक्रमण, जुर्माना भी वसूला जाएगा

सड़कों से हटने लगे अतिक्रमण, जुर्माना भी वसूला जाएगा

विदिशा। शहर में अतिक्रमण विरोधी मुहिम पर विराम लगने के कारण सड़कों पर अतिक्रमण वापस लौट आया था। इससे आम नागरिकों की परेशानी बढ़ गई थी। इस पर पत्रिका ने 17 सितंबर के अंक में अतिक्रमण की वापसी शीर्षक से समाचार प्रकाशित कर इस समस्या को प्रमुखता से उठाया। इसके इसके तुरंत बाद नपा ने अतिक्रमण विरोधी मुहिम की शुरूआत कर दी है। नपा के अतिक्रमण विरोधी दस्ता प्रभारी अशोक राय का कहना है कि अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई सतत चलेगी और शहर की सभी सड़कों को अतिक्रमण से मुक्त रखा जाएगा। इसके अलावा जुर्माना वसूलने की भी कार्रवाई की जाएगी। मालूम हो कि पूर्व कलेक्टर डॉ. पंकज जैन के कार्यकाल के दौरान शहर को अतिक्रमण मुक्त करने के बेहतर प्रयास हुए थे। अतिक्रमण की नियमित निगरानी और उन्हें हटाए जाने की लगातार कार्रवाई होने से सड़कों पर आवागमन सुलभ हुआ था, लेकिन कई माहों से यह कार्रवाई नहीं होने से सड़कों पर अतिक्रमण काफी बढ़ने लगा है। इसके चलते कई प्रमुख सड़कों पर बार-बार जाम लगने की नौबत बन रही है। अतिक्रमण हटाने के लिए जो दस्ता बनाया गया था वह भी नपा कार्यालय में सिमट कर रह गया था। समाचार प्रकाशन के बाद प्रशासन सक्रिय हुआ और शनिवार को नपा के अतिक्रमण विरोधी दस्ते ने सड़क पर आकर अपनी कार्रवाई शुरू की। इस दौरान सावरकर बाल विहार, मुख्य बाजार मार्ग,, बस स्टैंड सब्जी मंडी क्षेत्र से सड़कों पर से सब्जी फलों व अन्य व्यवसाय के ठेले हटवाए, उन्हें व्यविस्थत किया साथ ही व्यवसाइयों को सड़कों पर ठेले न लगाने की समझाइश भी दी गई।

अतिक्रमण विरोधी दस्ता प्रभारी राय ने बताया कि सड़कों पर दुकानदारों का सामान रखा पाए जाने या किसी तरह के ठेले आदि लगे होने पर जुर्माना की कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए मौके पर जुर्माना वसूलने के लिए राजस्व कर्मचारी भी साथ रखे जाएंगे और अतिक्रमण पर सतत निगरानी रखी जाएगी।