
Even after the school has its own furniture, the students have to give the exam on the sackcloth
विदिशा. जिले के शासकीय स्कूलों में बुधवार को बोर्ड पैटर्न पर कक्षा 5वीं व 8वीं की परीक्षा शुरू हुई। इसमें कई स्कूलों के अपने फर्नीचर होने के बाद भी यह फर्नीचर हाई एवं हायर सेकंडरी परीक्षा के लिए दे दिए जाने से विद्यार्थियों को टाट पट्टी पर बैठकर परीक्षा देना पड़ी। ऐसा ही देखने को मिला नीमताल स्कूल में जहां तीन कक्षों में परीक्षाएं संचालित थी और यहां कक्षा 5वीं व 8वीं के विद्यार्थी फर्श पर टाट पट्टियों पर बैठकर परीक्षा दे रहे थे। टेबल व कुर्सी की आदत होने से विद्यार्थियों को नीचे बैठकर परीक्षा देने में असुविधा हो रही थी। यहां शिक्षिकाओं ने बताया कि स्कूल का फर्नीचर हाई व हायर सेकंडरी परीक्षा के लिए अन्य स्कूलों में चला गया इस कारण ऐसी स्थिति बनी है।
परीक्षा केंद्र के कारण दूरी बढ़ी
इन परीक्षाओं के लिए कुछ स्कूलों को मिलाकर अलग-अलग परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। इससे इन बच्चों की उनके घर से दूरियां बढ़ गई। रामद्वारा के समीप स्थित माधवगंज स्कूल में सात अलग-अलग स्कूलों के विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए। यहां कक्षा 5वी के प्राथमिक शाला हरिपुरा, सुवात लाइन, माधवगंज, पीतलमिल, क्लब लाइन, दुर्गानगर, पुलिस लाइन स्कूल के कुल 100 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी।
दृष्टिहीन बच्चों के साथ रहीं चौथी की छात्राएं
इस केंद्र में डाइट परिसर स्थित क्लब लाइन स्कूल के पांच निशक्त बच्चे कक्षा 5वीं की परीक्षा में शामिल हुए। इनमें दो दृष्टिहीन बच्चों की परीक्षा के लिए कक्षा चौथी की अनुष्का एवं कनिष्का साथ रहीं। शिक्षकों ने बताया कि व्यवस्था के तहत इन छात्राओं को साथ रखा गया है। दृष्टिहीन बोलेंगे और छात्राएं लिखने का कार्य करेगी।
621 केंद्रों में 5वीं, 359 पर 8वीं की परीक्षा
जिला शिक्षा विभाग के योजना अधिकारी विनोद चौधरी के मुताबिक कक्षा 5वीं के लिए 621 परीक्षा केंद्रों में 18 हजार 964 परीक्षार्थी एवं वहीं कक्षा 8वीं के 359 केंद्रों में 19 हजार 741 परीक्षार्थी दर्ज हैं। प्रथम दिन बुधवार को हिन्दी का प्रश्न-पत्र हुआ। सभी केंद्रों में शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षाएं संचालित हुईं। यह परीक्षाएं 27 मार्च तक होंगी।
हायर सेकंडरी में 25 विद्यार्थी रहे अनुपस्थित
वहीं बोर्ड की हायर सेकंडरी परीक्षा में बुधवार को अंगे्रजी विषय की परीक्षा हुई। इस परीक्षा में 25 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे। जिला शिक्षा कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार इस परीक्षा में 1686 परीक्षार्थी दर्ज थे, जिनमें 1661 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए और कोई नकल प्रकरण नहीं बना।
परीक्षा में पहले दिन 5 हजार 97 परीक्षार्थी
रहे अनुपस्थित
कक्षा पांचवीं व आठवीं के पहले दिन की परीक्षा में 5 हजार 97 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। योजना अधिकारी विनोद चौधरी ने बताया कि इस परीक्षा में कक्षा पांचवी में 18 हजार 964 परीक्षार्थी दर्जथे। इनमें 1 हजार 973 परीक्षार्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे। इसी तरह कक्षा आठवीं में दर्ज 19 हजार 741 परीक्षार्थियों में से 3 हजार 94 परीक्षार्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे हैं। जिन स्कूलोंं के परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे उन स्कूलों के शिक्षकों को नोटिस दिए जाएंगे।
Published on:
05 Mar 2020 12:48 am
बड़ी खबरें
View Allविदिशा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
