13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पांच कियोस्क सेंटरर्स को कॉलेज व अन्य शासकीय भवनों में किया तब्दील

सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर एसडीएम की अनोखी पहल

less than 1 minute read
Google source verification
सिरोंज। इस तरह कॉलेज में कियोस्क सेंटर पहुंचाने से सोशल डिस्टेंस का हुआ ठीक से पालन।

सिरोंज। इस तरह कॉलेज में कियोस्क सेंटर पहुंचाने से सोशल डिस्टेंस का हुआ ठीक से पालन।

सिरोंज। नगर में संचालित कियोस्को सेंटरों पर विगत तीन दिनों से खासी भीड़ देखने को मिल रही थी। जिससे सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं हो पा रहा था। जिसके चलते यहां सोशल डिस्टेंस का पालन करवाने के लिए एसडीएम अनिल सोनी ने सभी कियोस्क संचालकों को सोशल डिस्टेंस का पालन करवाने के निर्देश दिए थे, लेकिन इन सेंटरों पर पर्याप्त स्थान नहीं होने के कारण भीड़ पर नियंत्रण नहीं हो पा रहा था। जिसके चलते एसडीएम ने अनोखी पहल करते हुए शहर के पांच कियोस्क सेंटरर्स को अलग-अलग शासकीय भवनों में संचालित करवा दिया।

कुरवाई रोड स्थित शासकीय लालबहादुर महाविद्यालय में दो कियोस्क सेंटर एंव एक बीआरसी भवन व एक कियोस्क सेंटर को नगरपालिका शादी हॉल में संचालित कराया जा रहा है। यहां उपभोक्ताओं को सोशल डिस्टेंस से बैठने की पर्याप्त व्यावस्थाएं की गई हंै।

वस्त्र व्यापार संघ ने मुख्यमंत्री के नाम सौपंा ज्ञापन
सिरोंज। वस्त्र व्यापार संघ ने एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपते हुए वस्त्र व्यापार चालू कराने की मांग की है।
अध्यक्ष अर्पित मित्तल ने बताया कि कोरोना वायरस से सारा देश बहुत बड़े संकट से गुजर रहा है। कपड़ा व्यापारी 22 मार्च से देश के साथ अपना सम्पूर्ण व्यापार बंद कर घरों में बैठे हंै। आज शासन ने कृषि संबंधित सारी दुकानें, सम्पूर्ण किराना व्यावसाय, गल्ला व्यापार खोल रखा है। वस्त्र विक्रेताओं का भी वर्ष भर का यही सीजन है। नगर में किसानों पर ही हमारा व्यापार आधारित है। विगत दो दिनों से बाजार में भीड़ देखी जा रही है। इसलिए वस्त्र व्यापारियों ने सोशल डिस्टेंस के दायरे में वस्त्र विक्रय की अनुमति दी जाए।