6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सोशल डिस्टेंस के गोले बने, फिर भी बैठ गए अपनी मर्जी से

बैंकों के ग्राहक सुविधा केंद्रों पर नहीं हो रहा सोशल डिस्टेंस का पालन

2 min read
Google source verification
Groups of social distance formed, yet sat on their own

Groups of social distance formed, yet sat on their own

विदिशा. जिले में कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने के बाद भी सड़कों व गलियों में लोगों की भीड़ कम नहीं हो रही है। गुरुवार को ऐसा ही देखने को मिला। खास चिंताजनक स्थिति बैंकों के ग्राहक सेवा केंद्रों की है, जहां बड़ी संख्या में महिलाओं की भीड़ लगी रही। यहां सोशल डिस्टेंस के नियमों का पालन होता नहीं दिखा। मालूम हो कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जिला प्रशासन लोगों को घर में ही रहने की सलाह दे रहा है। आवश्यक कार्य होने पर ही घर से निकलने को कहा जा रहा है। घर से निकलें तो मास्क लगाने व बार-बार हाथ धोने की समझाइश दी जा रही लेकिन इसका असर नहीं दिख रहा। गुरुवार को शहर में सुबह से सड़कों पर वाहनों की आवाजाही रही। गलियों में भी लोग में भी लोग घूमते रहे। मुख्य मार्ग पर कन्हैया हजारी के बाड़े में स्थित ग्राहक सेवा केंद्र के समीप खासी भीड़ रही। केंद्र के सामने और आसपास छांव में बड़ी संख्या में महिलाएं, बच्चे, बुजुर्ग बैठे हुए थे। यह लोग बैंक खातों में आई जन धन की राशि लेने आए थे। भीड़ देख एसडीएम संजय जैन भी पहुंचे और लोगों को दूर-दूर बैठने व मुंह पर कपड़ा बांधने के लिए कहा।

एसडीएम बोले-ऐसे में बंद करना पड़ेगा केंद्र
ग्राहक सेवा केंद्र से जुड़े कमल गोयल का कहना है कि हमने सोशल डिस्टेंस के लिए अलग से कर्मचारी भी रखा पर लोग बात नहीं मान रहे। थोड़ी देर नियम का पालन करते हैं फिर आपस में नजदीक आ जाते हैं। इस पर एसडीएम बोले ऐसे में यह केेंद्र बंद करना पड़ेगा। एसडीएम के जाने के बाद भीड़ की स्थिति जस की तस हो गई। बाद में पुलिस भी इस केंद्र में पहुंची। कोतवाली पुलिस ने बताया कि इस मामले में धारा 188 का नोटिस दिया गया है। इसी तरह की भीड़ मंडी रोड स्थित ग्राहक सेवा केंद्र पर रही। यहां हितग्राहियों को धूप से बचाने टेंट लगाया गया लेकिन अधिक भीड़ के बीच सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं हो रहा था। शहर में अन्य बैंकों के सामने भी ऐसी ही नौबत बन रही है।

हॉस्पिटल संचालकों, डॉक्टरों को दी कोरोना जानकारी
विदिशा ञ्च पत्रिका. शासकीय मेडिकल कॉलेज में कोरोना से संबंधित प्रशिक्षण हुआ। इसमें निजी हॉस्पिटल संचालकों व प्राइवेट चिकित्सकों को कई महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। जानकारी के अनुसार यह प्रशिक्षण सतत जारी रहेगा और अन्य सामाजिक संस्थाओं के सदस्य भी चाहेंगे तो उन्हें भी प्रशिक्षण में शामिल किया जाएगा। प्रशिक्षक डॉ. संजयसिंह किरार ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान चिकित्सकों को सस्पेक्ट आईडेंटिफिकेशन, सैंपल लेने की विधि एवं हास्पिटल इनफेक्शन कंट्रोल से संबंधित जानकारी दी गई। इसमें हैंड सैनिटाइजर का उपयोग, ग्लौब्स पहनने एवं उतारने की विधि आदि बताई गई। यह प्रशिक्षण माइक्रोबायलॉजी के विभागाध्यक्ष डॉ. अभिनेश लघावे के निर्देशन में हुई वहीं डॉ. सचिन मिश्रा ने भी चिकित्सकों को प्रशिक्षित किया। इस दौरान प्राइवेट चिकित्सकों में आईएमए के अध्यक्ष डॉ. सुरेंद्र सोनकर, डॉ. विनय पांडे, डॉ. नवीन शर्मा, डॉ. राजीव जैन, डॉ. सुधीर जैन, डॉ. ऐश्वर्य मोदी, डॉ. विकास जैन, डॉ. धर्मेंद्र रघुवंशी, डॉ. राहुल जैन, डॉ. रहिल शर्मा शामिल रहे। डॉ. किरार ने बताया कि मेडिकल कॉलेज के चिकित्सक, जिला अस्पताल के चिकित्सक एवं नर्स स्टॉप का प्रशिक्षण पूर्व में हो चुका है अब शहर के प्राइवेट चिकित्सकों को कोरोना संबंधी आवश्यक प्रशिक्षण दिया जा रहा है जो सतत जारी रहेगा।