20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP news: यात्री बस और पिकअप के बीच जोरदार भिड़ंत, 1 की मौत

- 2 दर्जन यात्री गंभीर रूप से घायल

2 min read
Google source verification
vidisha_accident.png

विदिशा। दो वाहनों के बीच जिले की कुरवाई तहसील के ग्राम घटवार में जबरदस्त टक्कर का मामला सामने आया है। इस सड़क हादसे में जहां एक यात्री बस और पिकअप वाहन में आपसी भिड़ंत हुई, वहीं इस घटना में एक यात्री की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि इस दुर्घटना में करीब 2 दर्जन यात्रियों के घायल होने की सूचना है।

सड़क दुर्घटना का मामला सामने आने पर समस्त घायलों को कुरवाई के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक इलाज के बाद इनमें से गंभीर घायलों को विदिशा जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही भाजपा विधायक हरि सिंह सप्रे घायलों का हालचाल जानने कुरवाई स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचे हैं। वहीं इस सड़क दुर्घटना के कारणों की जांच में कुरवाई थाना पुलिस जुटी है।

इस हादसे से कुछ दिन पहले ही एक अन्य मामला विदिशा के ग्यारसपुर थाना क्षेत्र के चक पाटनी गांव से सामने आया था। जहां एक भीषण सड़क हादसे के चलते बारातियों से भरी एक बस ने दो बाइक सवारों को बुरी तरह कुचल दिया था, जिसमें बाइक सवारों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी। वहीं बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक निर्माणाधीन मकान में जा घुसी, जिस कारण बस में सवार पांच बाराती भी बुरी तरह घायल हो गए थे। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के लोगों की मदद से घायलों को रेस्‍क्‍यू किया गया।

उस समय सामने आई जानकारी के अनुसार भोपाल-बैतूल मार्ग पर चलने वाली ये बस बारात लेकर जा रही थी। सभी नर्मदापुरम जिले के डोलरिया गांव से बीना शादी में गए थे। बीना से वापस आते वक्त ये हादसा हुआ। यहां ग्यारसपुर के नादौर गांव के दो मजदूर बाइक पर काम के लिए निकलते थे, तभी नेशनल हाईवे पर बस की चपेट में आ गए। हादसे की सूचना लगते ही मौके पर पुलिस के आला अधिकारी भी पहुंच गए थे। वहीं घायलों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया था।