16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डॉक्टर्स डे पर सेवाभावी डॉॅक्टर्स का हुआ सम्मान

रोटरी और लायंस क्लब पहुंचे सम्मानित करने

less than 1 minute read
Google source verification
डॉक्टर्स डे पर सेवाभावी डॉॅक्टर्स का हुआ सम्मान

डॉक्टर्स डे पर सेवाभावी डॉॅक्टर्स का हुआ सम्मान

विदिशा. डॉक्टर्स डे पर कोरोना काल और सदैव मानव सेवा से जुड़े रहने वाले नगर के चिकित्सकों का रोटरी और लायंस क्लब ने सम्मान किया। रोटरी ग्रेटर के पदाधिकारियों ने रक्तदान भी किया।


रोटरी क्लब गे्रटर विदिशा ने अपने नए सत्र का शुभारंभ डॉक्टर्स का सम्मान और 7 यूनिट रक्तदान कर किया। इस मौके पर चार्टर प्रेसिडेंट डॉ पदम जैन का भी सम्मान किया गया। डॉक्टर्स डे पर जिला चिकित्सालय के चिकित्सकों की सेवाओं की सराहना की गई और उन्हें सम्मानित किया। इसके साथ ही रोटरी ग्रेटर ने रक्तदान किया, जिसमें संजीव शर्मा, राकेश शर्मा, नारायणदास गोयल, अभय बनर्जी, अर्पित रघुवंशी, आनंद अग्रवाल और भूपेन्द्र छुगानी ने रक्तदान किया। इस मौके पर चंद्रमोहन अग्रवाल, सुरेश मोतियानी, भास्कर राव कंपूवाले, रोशन अरोरा, अनुराग अग्रवाल, भरत रमानी आदि मौजूद थे।

हैडिंग-लायंस क्लब ने उत्कृष्ट सेवाओं के लिए किया सम्मान
लायंस क्लब सम्राट ने भी अपने सत्र की शुरुआत डॉक्टर्स डे के साथ की। क्लब अध्यक्ष अभिषेक जैन ने बताया कि वैश्विक महामारी कोविड के चलते शहर के डॉक्टर्स द्वारा अपनी जान जोखिम में डालकर पीडि़त मानव सेवा में लगे हैं। इस दौरान उन्होंने अपने परिवार से दूर रहकर अपनी सेवा को अपना धर्म समझा ओर दिनरात मरीजों की सेवा में समर्पित कर दिया। डॉक्टर्स द्वारा प्रदान की गई उत्कृष्ट सेवाओ के लिए क्लब उन्हें कर्मवीर योद्धा से सम्मानित किया गया है। सम्मानित डॉक्टर्स में डॉक्टर फोरम के अध्यक्ष डॉ. सुरेंद्र सोनकर, डॉ. चंद्रकांत चौरसिया, डॉ. शांतिलाल पीतलिया, डॉ. नवीन शर्मा, डॉ. भरत वाधवानी, डॉ. विश्वदीप खरे, डॉ. श्रेयांश पीतलिया, डॉ. दीप मेहरा आदि शामिल हैं। इस मौके पर क्लब सचिव अभिषेक सिंघाई, कोषाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह धाकड़ सहित कमलेश सोनी, जोन चैयरपर्सन डॉ. मुदित बंसल, अनिल सोनकर, प्रो. सत्यम माहेश्वरी, दीपक नेमा, चंद्रकांत गुप्ता, विशाल माहेश्वरी आदि उपस्थित थे।