मामले की जानकारी पर शहर के कई व्यापारी मनीष के घर पहुंचे थे। मनीष के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल रहा। मनीष के अच्छे व्यवहार के चलते शहर में चर्चा रही।
सुसाइड नोट से होंगे कई खुलासे
सुसाइड नोट जो पुलिस ने जब्त किया है उस सुसाइड नोट से कई खुलासे होंगे। मौके से मिली जानकारी के मुताबिक मनीष की मौत का जिम्मेदार मनीष ने शहर के एक व्यक्ति और अपनी पत्नी को बताया है। हालांकि सुसाइड नोट में और क्या है उसका खुलासा नहीं हो सका है।
वहीं सिटी पुलिस पीएम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है पीएम रिपोर्ट के बाद ही पुलिस उक्त मामले में अन्य कोई कार्रवाई कर सकेगी। पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर मर्ग कायम कर विवेचना तो शुरू कर दी है, लेकिन मामला दर्ज पुलिस पीएम रिपोर्ट के बाद ही करेगी।


पीएम रिपोर्ट के साथ-साथ पुलिस के द्वारा परिजनों के बयान भी लिए जाएंगे। थाना प्रभारी वीरेन्द्र चौहान ने पत्रिका को बताया कि मामले की जांच के लिए फारेन्सिक टीम बुलाई जा रही है जो रविवार को स्पॉट पर पहुंचकर जांच पड़ताल करेगी। साथ ही सुसाइड नोट जब्त किया गया है जिसके आधार पर जांच की जा रही है। पीएम रिपोर्ट आने पर अग्रिम कार्रवाई होगी।

कमरे की दीवारों पर ही लिख दिया कि
मैंने 15 पेज का सुसाइड नोट लिखा है
जिस कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या की है उस कमरे की दीवारों पर भी मनीष ने लिखा है कि उसने 15 पेज का सुसाइड नोट लिखा। तथ्यों से छेड़छाड़ न हो इसलिए उसने यह भी वहीं लिख दिया कि सुसाइड नोट कहां रखा है। उसने कमरे की दीवार पर ही आत्महत्या के लिए जिम्मेदार लोगों का नाम भी लिखा है। दीवार पर लिखे तथ्यों को भी पुलिस ने विवेचना में लिया है। कमरे की दीवारों पर कई जगह मनीष ने अपनी आत्महत्या से संबंधित जानकारी लिख दी है।