गाडिय़ां में टूट-फूट, एक वनकर्मी घायल
लटेरी. उत्तर रेंज की कोलुआ बीट में शनिवार शाम भीलों और वनकर्मियों के बीच मुठभेड़ हो गई। भीलों ने वन अमले पर गोफन से पत्थर बरसाना शुरू किए तो जवाब में वन अमले ने 16 राउंड हवाई फायर किए। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई, लेकिन भील भाग निकले। इस मुठभेड़ में वन विभाग की गाडिय़ां क्षतिग्रस्त हो गईं और एक वनकर्मी घायल हुआ है।
वन विभाग के एसडीओ पंकज सिंह ने बताया कि घटना शनिवार दोपहर 3 बजे की है। भील समुदाय के लोगों द्वारा कोलुआ बीट में 25-30 पेड़ों को काटे जाने की सूचना वन विभाग को मिली तो उत्तर-दक्षिण रेंज और विदिशा का उडऩदस्ता मौके पर जा पहुंचा। यहां वन अमले को आया देखकर भीलों ने गोफन से पथराव शुरू किया, जिससे हड़कंप मच गया। करीब 30-35 भीलों ने लगातार पथराव किया और वे 100-200 मीटर दूर से यह सिलसिला जारी रखे। जवाब में वन अमले ने 16 राउंड हवाई फायर किए। यह मुठभेड़ करीब 4 घंटे तक चली।
बाद में पुलिस को आया देखकर भील लकड़ी वहीं छोड़कर भाग खड़े हुए। भीलों के इस पथराव में वन विभाग की गाडिय़ों के कांच और लाइटें टूट गईं। बाद में पुलिस ने गांव से कुछ संदिग्धों को बुलाकर पूछताछ की, लेकिन बाद में उन्हें छोड़ दिया गया। पुलिस का कहना है कि आरोपी भाग गए हैं। रेंजर बीएल समर के अनुसार भीलों और वन विभाग की मुठभेड़ 1 घंटे तक चली, वहीं एसडीओ वन पंकज ङ्क्षसह ने बताया कि ये मुठभेड़ करीब 3-4 घंटे चली। इस घटना में वनरक्षक लाखनसिंह मीणा को चोट भी लगना बताया गया है, लेकिन एसडीओ इससे इंकार कर रहे हैं।
सागौन काटने पर से विवाद हुआ और आरोपियों ने पथराव किया था। आरोपी भागने में सफल हो गए। गांव के कुछ संदिग्धों को पूछताछ के लिए बुलाया था, जिन्हें छोड़ दिया गया है।
-काशीराम कुशवाह, टीआइ लटेरी
शनिवार की शाम कुछ लोगों ने पेड़ काटने से रोकने को लेकर गोफन से पथराव किया था, उन्हें भगाने के लिए वन विभाग ने भी हवाई फायर किए। उन्होंने 25-30 पेड़ काट लिए थे। पथराव में गाडिय़ों को नुकसान हुआ है। पुलिस ने कुछ लोगों से पूछताछ की है।
-पंकज सिंह, एसडीओ वन