20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

9 वीं के परीक्षा परिणाम में सुधार, लेकिन 11 वीं में पिछड़ा

जिले में कक्षा नवीं एवं ग्यारहवीं के परीक्षा का परिणाम घोषित किये गए।

2 min read
Google source verification
news

9 वीं के परीक्षा परिणाम में सुधार, लेकिन 11 वीं में पिछड़ा

विदिशा। जिले में शासकीय स्कूलों मेंं बोर्ड पेटर्न पर हुई कक्षा नवीं एवं ग्यारहवीं के परीक्षा का परिणाम घोषित किये गए। इसमें गत वर्ष की अपेक्षा 9वीं का परीक्षा परिणाम करीब 10 प्रतिशत बढ़कर रहा जबकि 11 वीं में यह परीक्षा परिणाम दो प्रतिशत पिछड़ गया। परीक्षा परिणाम शनिवार को यहां उत्कृष्ट विद्यालय में घोषित हुआ। इस दौरान डीईओ एके मोदगिल व उत्कृष्ट विद्यालय की प्राचार्य चारूलता सक्सेना व शिक्षकीय स्टॉफ मौजूद रहा।

वहीं परीक्षा परिणाम जानने के लिए परिसर में विद्यार्थियों की खासी भीड़ रही। विद्यार्थी अपने-साथियों के साथ गु्रप में खड़े होकर परीक्षा परिणाम जानने के लिए उत्सुक थे। प्राचार्य सक्सेना ने बताया कि कक्षा नवीं की परीक्षा में कुल दर्ज परीक्षार्थी 20 हजार 483 परीक्षार्थी थे। इनमें 20 हजार 261 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। इनमें 9 हजार 766 उत्तीर्ण हुए हैं वहीं 9 हजार 869 अनुतीर्ण रहे। शेष को पूरक मिली है। कक्षा नवीं का यह परीक्षा परिणाम 48.2 प्रतिशत बताया गया।

जबकि गत वर्ष यह परीक्षा परिणाम 38 प्रतिशत था। वहीं 11वीं में कुल 6 हजार 383 परीक्षार्थी दर्ज रहे। इनमें 6 हजार 366 ने परीक्षा दी जिसमेंं इनमें 5 हजार 581 उत्तीर्ण हुए हैं। जबकि 253 परीक्षार्थी अनुतीर्ण रहे। इस परीक्षा का परिणाम 87.67 बताया गया जबकि गत वर्ष परीक्षा परिणाम 89 प्रतिशत था। जिले की सूची में यह रहे अव्वल जिले की कक्षा नवीं की टॉप फाइव विद्यार्थियों की सूची में उत्कृष्ट विद्यालय विदिशा के चार एवं उत्कृष्ट विद्यालय गंजबासौदा के एक विद्यार्थी ने अपना नाम दर्ज कराया।

इनमें उत्कृष्ट विद्यालय विदिशा के गौरव अहिरवार ने सर्वाधिक 474 अंक लेकर यह परीक्षा 94.8 प्रतिशत से उत्तीर्ण की। इसी तरह सुलेखा कुशवाह, राहुल अहिरवार एवं तनु तोमर उत्कृष्ट विदिशा की रहीं, वहीं गंजबासौदा उत्कृष्ट के अमित कुशवाह टॉप फाइव की सूची में रहे। 11वीं में यह रहे टॉप-5 वहीं जिले में कक्षा 11वीं की सूची में शासकीय माडल स्कूल के सार्थक रघुवंशी ने 496 अंक लेकर 99.2 प्रतिशत से यह परीक्षा उत्तीर्ण की।

वहीं इसी स्कूल के सुमित कुशवाह एवं रोहित कुशवाह, विदिशा ब्लाक के सोठिया हायर सेकेंड्री स्कूल के छात्र रितिक पाल एवं विदिशा उत्कृष्ट स्कूल के शुभम चौबे इस टॉप-5 की सूची में शामिल रहे। कुछ ने बांटी मिठाई, कुछ हुए मायूस स्कूल परिसर में विद्यार्थी बड़ी संख्या में मौजूद रहे। वे सभी अपना परीक्षा परिणाम जानने के लिए उत्सुक थे। इस दौरान कई परीक्षार्थी अभिभावकों के साथ स्कूल पहुंचे और परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर शिक्षकों के साथ ही अन्य विद्यार्थियों को मिठाई खिलाई। वहीं कई विद्यार्थी परीक्षा परिणाम जानने के बाद मायूस रहे।