25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जीतने के बावजूद कार्तिकेय चौहान और मुदित शेजवार को मंच पर नहीं बुलाया

कैबिनेट मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने बांटे गुलाब और पुष्प प्रदर्शनी के पुरस्कार...

2 min read
Google source verification
news

जीतने के बावजूद कार्तिकेय चौहान और मुदित शेजवार मंच पर नहीं बुलाया

विदिशा। एसएटीआई और उद्यानिकी विभाग के संयुक्त प्रयासों से कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के जन्मदिन पर एसएटीआई में दो दिवसीय गुलाब और पुष्प प्रदर्शनी का आयोजन हुआ। मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने विजेताओं को पुरस्कार बांटे, लेकिन प्रदर्शनी में अपने आकर्षक पुष्पों से कई इनाम जीतने के बावजूद पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के पुत्र कार्तिकेय चौहान और पूर्व मंत्र डॉ. गौरीशंकर शेजवार के पुत्र मुदित शेजवार का नाम तक मंच से नहीं बुलाया गया।


गौरतलब है कि प्रदर्शनी में कार्तिकेय के नाम से कार्नेशन और आर्किड के फूल और मुदित शेजवार के नाम से सफेद आर्किड और जिप्सोफिला के फूलों की एंट्री कराई गई थी, इन दोनों ने ही दो-दो पुरस्कार जीते थे। समापन समारोह को संबोधित करते हुए शिक्षा मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने पुष्पों की खेती को और बढ़ावा देने का आह्वान किया।

डायरेक्टर ने बताया कांटों का दर्द...
एसएटीआई डायरेक्टर डॉ. जेएस चौहान ने मौके का फायदा उठाते हुए मंत्री डॉ. चौधरी से कहा कि गुलाब प्रदर्शनी में कांटों का दर्द भी परेशान कर रहा है। एक तरफ ये परिसर फूलों की खुशबू से महक रहा है, दूसरी ओर यहां के कर्मचारी दो माह से वेतन न मिलने से परेशान हैं।

आर्थिक तंगी से जूझ रहा एसएटीआई...
विधायक शशांक भार्गव ने कहा कि एसएटीआई कुछ समय तक राजनीति का अखाड़ा बना रहा है। अब सीएम से कहेंगे डॉ. चौधरी को यहां के मामले सुलझाने की जिम्मेदारी सौंपे। मंत्री डॉ. चौधरी ने भी कहा कि एसएटीआई आर्थिक तंगी से जूझ रहा है। सिंधिया खुद पहल करेंगे, लेकिन हम भी सीएम और विभाग से चर्चाकर समस्या हल कराएंगे।

ये रहे मौजूद...
कार्यक्रम में कलेक्टर कौशलेन्द्र सिंह, एसपी विनीत कपूर, पूर्व नपाध्यक्ष अशोक ताम्रकार, पूर्व जनपद अध्यक्ष रणधीर सिंह, कृषि उपसंचालक पीके चौकसे, उद्यानिकी अधिकारी एके मिश्रा, डीन प्रदीप शर्मा, संजय सारस्वत आदि मौजूद थे।

19 पुरस्कार जीते...
दो दिवसीय इस प्रदर्शनी में संस्थागत पुरस्कारों में सर्वाधिक 19 पुरस्कार जीतकर शासकीय बेतवा उद्यान नंबर वन रहा। पंजाब नेशनल बैंक के कृषक प्रशिक्षण केंद्र और माधव उद्यान को 15-15 पुरस्कार प्राप्त हुए। इसके अलावा ओलम्पस हाई, एसएटीआई, शासकीय उद्यान सांची, शासकीय उद्यान देहलवाड़ा, संजय निकुंज को भी कई पुरस्कार मिले।


वहीं व्यक्तिगत पुरस्कारों में ज्योति सारस्वत, अमित, विशाल कुशवाह, विनय नायक, प्रतिभा गुप्ता, मीना चौहान, गार्गी कन्हेरकर, प्रशंात, सबल धाकड़, मोहर सिंह, निर्मला शर्मा, चित्रांगदा दुबे, रश्मि चंदेल, थानसिंह, धनंजय आदि को पुरस्कार प्रदान किए गए। शेष अधिकांश लोगों के नाम तक नहीं लिए जा सके।