विदिशाPublished: Oct 27, 2022 09:31:13 am
Subodh Tripathi
चाय-नाश्ते की दुकान पर निकाला कील बैक स्नैक, पीला सांप.
विदिशा. चाय-नाश्ते की दुकान पर अचानक पीला सांप सामने आया, तो लोग देखकर हैरान रह गए, क्योंकि ऐसा सांप उन्होंने पहले कभी नहीं देखा था, ये दुर्लभ प्रजाति का सांप देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई, सांप का रंग पीला और वह काफी चिकना था, बताया जा रहा है कि इस प्रजाति के सांप की अंतरराष्ट्रीय बाजार में लाखों रुपए कीमत होती है।