17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मंच पर हरियाली का ज्ञान, उधर कैम्पस में सुखा दिए सीएम के जन्मदिन के पौधे

हरियाली पर कन्या महाविद्यालय का दोहरा रवैया आया सामने

2 min read
Google source verification
मंच पर हरियाली का ज्ञान, उधर कैम्पस में सुखा दिए सीएम के जन्मदिन के पौधे

मंच पर हरियाली का ज्ञान, उधर कैम्पस में सुखा दिए सीएम के जन्मदिन के पौधे

विदिशा. हर साल लगाते तो लाखों पौधे हैं, लेकिन तमाम वादों, संकल्पों के बावजूद उनमें से बचते चंद पौधे ही हैं। इनमें से अधिकांश तो जिम्मेदारों की लापरवाही कें कारण होता है। ऐसा ही हुआ है शासकीय कन्या महाविद्यालय परिसर में। यहां मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के जन्म दिन सप्ताह के मौके पर प्रशासन के अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने अनेक पौधे रोपे थे, लेकिन लगाकर उनकी सुरक्षा का संकल्प लेकर भुला दिया गया। नतीजा यह हुआ कि सीएम के जन्मदिन के नाम पर रोपे गए अधिकांश पौधे वहां लगे लगे ही सूख गए। ये सब नजर में आया तब जब महाविद्यालय में विथ्व पृथ्वी दिवस पर पौधरोपण करने और धरती को हरियाली करने की बडी बड़ी बातें हो रही थीं। जब यह बात प्राचार्य डॉ मंजू जैन से कही गई तो उनका तुर्रा था कि हां, सूख गए हैं कुछ पौधे, कॉलेज में माली है, पौधों में पानी देने मंजू जैन जाएगी क्या? मुख्यमंत्री के जन्मदिन के मौँके पर पूरे जिले में पौधरोपण अभियान चलाया गया था। इसी दौरान कलेक्टर,एसपी, जिला पंचायत सीइओ सहित जनप्रतिनिधियों ने भी महाविद्यालय में बड़े स्तर पर पौधे रोपे थे, और इनकी सुरक्षा का जिम्मा महाविद्यालय को सौंपा था। लेकिन दुर्भाग्य करीब दो माह बाद ही पानी के अभाव में अधिकांश पौधे सूख चुके है।

--

ग्रो बैग से निकलकर वहीं पटक दिए पौधे

शासकीय कन्या महाविद्यालय में पौधरोपण की हकीकत यह दिखी कि कहीं वन विभाग की नर्सरी से तो कही खरीदकर मंगाए गए पौधों को रोपा तक नहीं जा सका। पौधेां के ग्रोइंग बैग की पॉलीथिन निकालकर उन्हें वहीं बिना रोपे ही पटक दिया गया। इसके बाद किसी ने उन पर ध्यान नहीं दिया और पौधेे वहीं रखे रखे सूख गए। चंद पौधे रोपकर सिर्फ फोटो खिंचवाने और अधिकारियों की नजरों में आने तक पौधरोपण सीमित रहा, जिसका हश्र इस रूप में सामने आया है।

संगोष्ठि में धरती पर हरियाली की बातयह सब मीडिया की नजर में तब आया जब कन्या महाविद्यालय में विश्व धरती दिवस के अवसर पर धरती बचाओ, जीवन बचाओ पर संगोष्ठि चल रही थी। संगोष्ठि में प्राचार्य डॉ मंजू जैन ने कहा कि पर्यावरण के साथ छेड़छाड़ ही आज की सबसे बड़ी समस्या है। इस मौके पर डाइट की पूर्व प्राचार्य शशि सक्सेना और टेरिस गार्डन विशेषज्ञ ज्योति सारस्वत ने भी पर्यावरण संरक्षण की बात कही। इस मौके पर महाविद्यालय स्टॉफ और छात्राएं मौजूद रहीं।

---------

वर्जन...हां, हमने प्रयास किए थे, लेकिन कुछ पौधे सूख गए हैं, लेकिन जाे बचे हुए हैं उनमें पानी डलवा दिया है। कॉलेज में माली है, मंजू जैन हर पौधे में पानी डालने थोड़ी जाएगी।

-डॉ मंजू जैन, प्राचार्य कन्या महाविद्यालय विदिशा