26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

26 मार्च से 3 अप्रेल तक बंद रहेगी कृषि उपज मंडी

9 दिनों तक कृषि उपज मंडी बंद रहेगी, इन दिनों में किसी भी प्रकार की उपज की नीलामी नहीं होगी.

2 min read
Google source verification
26 मार्च से 3 अप्रेल तक बंद रहेगी कृषि उपज मंडी

26 मार्च से 3 अप्रेल तक बंद रहेगी कृषि उपज मंडी

विदिशा/गंजबासौदा. वार्षिक लेखा बंदी, बैंक अवकाश सहित त्यौहार के कारण इस बार लगातार 9 दिनों तक कृषि उपज मंडी बंद रहेगी, इन दिनों में किसी भी प्रकार की उपज की नीलामी नहीं होगी, इसलिए मंडी समिति द्वारा किसानों से अपील की गई है कि किसी भी प्रकार की परेशानी से बचने के लिए 9 दिन तक उपज लेकर मंडी में नहीं आएं, अब 4 अप्रेल से मंडी में नीलामी कार्य शुरू होगा।

मंडी में हो रही बेहतर आवक
पिछले कुछ दिनों से लगातार कृषि उपज मंडी समिति में आवक बढ़ती जा रही है। सोमवार को अभी तक कि सबसे बड़ी आवक मंडी में देखने को मिली। मंडी से मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार को लगभग 45 हजार क्विंटल अनाज की आवक हुई है। वहीं प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी मार्च में क्लोजिंग के चलते मंडी में अवकाश रहेगा, लेकिन इस बार अवकाश 9 दिन का रहेगा।

26 मार्च से 3 अप्रैल तक बंद रहेगी मंडी
मंडी समिति से मिली जानकारी के अनुसार कृषि उपज मंडी 26 मार्च से बंद होगी और 3 अप्रेल तक बंद रहेगी। कुछ दिन किलोजिंग के चलते बंद है तो कुछ दिन शासकीय अवकाशों के कारण बंद है। वहीं मंडी खुलते ही अप्रेल में इससे भी अधिक आवक की उम्मीद लगाई जा रही है, क्योंकि इस बार फसलें अच्छी होने के कारण बंपर पैैदावार देखने को मिल रही है। वहीं किसानों का कहना है कि 9 दिन मंडी में अवकाश के चलते उन्हे परेशानियों का सामना करना पड़ेगा, क्योंकि किसानों को कई सारे लेनदेन मार्च के अंत में करने पड़ते हैं, जिसको लेकर वह मजबूरी में यहां वहां अपना अनाज बेंचते नजर आएंगे। इससे उन्हे उचित भाव नहीं मिल सकेगा। मंडी अवकाश की सूचना के चलते बुधवार को आवक बढऩे की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें : करीला मेले में रातभर मची राई नृत्य की धूम, आप भी देखें तस्वीरों में मनमोहक नजारे

इस प्रकार रहेगी 9 दिन की छुट्टी
कृषि उपज मंडी प्रभारी सचिव आरके व्यास ने बताया अनाज एवं तिलहन व्यापारी संघ द्वारा 19 मार्च को आवेदन के माध्यम से बताया था कि 26 मार्च को महीने का चौथा शनिवार और 27 को रविवार होने के कारण अवकाश रहेगा। 28 मार्च को मां कर्मा जयंती, 29 मार्च से 1 अप्रैल तक लेखा बंदी और बैंक अवकाश रहने के कारण उपज की नीलामी नहीं हो पाएगी। वहीं 2 अप्रैल शनिवार को नवरात्र प्रारंभ हो रहे हैं। इसके चलते कृषि मंडी में 4 अप्रैल से कार्य प्रारंभ होगा।