26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ट्राला लेकर गए थे दोनों भाई, ट्राला नहीं मिला, दोनों की लाश मिली

दामा रुसल्ली की पुलिया में मिली दो लाशों का खुलासा

2 min read
Google source verification
vidisha, vidisha news, vidisha patrika, patrika news, patrika bhopal, bhopal mp, latest hindi news, police, raisen police,

ट्राला लेकर गए थे दोनों भाई, ट्राला नहीं मिला, दोनों की लाश मिली

विदिशा/सिरोंज। दामा रुसल्ली की पुलिया में 26 जुलाई को मिला दो लाशों की शिनात्र हो गया है। साथ ही उनके मौत के पीछे के कारणों से भी परतें हटने लगीं हैं। सेकक सोनकच्छ के रहने वाले दो सगे भाई थे। परिजनों के आने पर उसका शिनाख्त हुई और दफना दिया गया शवों को निकालकर परिजनों के सुपुर्द किया गया। इन भाई मुंबई से ट्राले में माल भरकर गोविन्दपुरा भोपाल लाए थे, 25 जुलाई को माल की डिलीवरी देने के बाद से पता नहीं था। 26 को उसके लाशें मिलीं।

पुलिस ने कहा कि मैं भराक तालौद तहसील सोनकच्छ जिला देवास के रहने रविन्द्र उर्फ चेतन माली और जगदीश माली थे। इन सगे भाई थे। ये 14 पॉवर के ट्रेल परवरी और क्लीनरी कर रहे थे। वे सीहोर के चेतन जाट का ट्राला चलाते थे। दोनों भाई मुंबई से यह ट्राला लेना भोपाल आये और 25 जुलाई को गोविन्दपुरा में माल खाली कर दिया गया था। इसके बाद 26 जुलाई की सुबह में की धार बंधी लाशें बीना-सिरोंज हाइवे पर दामा रुसल्ली में बनी पुलिया के पानी में पड़ी मिलीं। शिनाख्त के अभाव में दोनों शवों का पोस्टमार्टम कर उन्हें दफना दिया गया था। शनिवार को परिजनों के आने के बाद जब उनका शिनाख हुआ हुआ नायब तहसीलदार और पथिया पुलिस की उपस्थितगी में शवों को निकलवाकर परिजनों के सुपुर्द किया।

गांव पर आखिरी संस्कार
दफनकृत शवों को दोपहर में निकलवाकर परिजनों के सुपुर्द करने के बाद परिजन उन्हें लेम तक अपने गांव पहुंच गए। जहां रात को उनके अंतिम संस्कार किया गया।

न ढाबे पर पहुंचे और न मोबाइल लगाया।
ट्रक मालिक चेतन जाट का कहना है कि सोहन और रवि मेरे ट्रक एमएच 18-बीए 6464 के साथ ड्राइवर और क्लीनर थे। इन को करीब 8-10 दिन पहले ही ट्रक पर रखा था। वे मुंबई से पाइप भरकर गोविंदपुरा भोपाल 25 जुलाई को पहुंचे थे, जहां गाड़ी में भरे माल को खाली करने के बाद शाम 7 से 8 बजे के बीच उनसे फोन पर बात हुई। गाड़ी को भोपाल-सीहोर के बीच दरबारी ढाबे पर खड़ा करने को कहा, से से सीहोर के लिए निकले इसके बाद उनसे मेरा संपर्क नहीं हुआ। वे न तो ढाबे पर पहुंचे और न ही फिर उनका मोबाइल लग सका। काफी खोजने के बाद 26 जुलाई की सुबह मैने अशोका गार्डन भोपाल थाने में ट्रक गुमने की सूचना दी। शाम त्रिशंकु सूचना मिली कि पथिया थाना क्षेत्र में दो लाशें मिली हैं, फिर से उनसे संपर्क करें फोटो उनके पिता जगदीश माली को भेजा तो उनके पहचान में भाईयों के रूप में हुई।

मेरे बेटों का अपहरण कर हत्या हुई
मृतक भाईयों के पिता जगदीश माली का कहना है कि रवि चार भाईयों में सबसे छोटा और सोहन बीच का भाई था। दोनों साथ ही ट्रक पर काम करते थे, करीब १० दिन पहले ही इस ट्रक पर काम शुरू किया था। जिस दिन से वे इस ट्रक पर काम करने गए, फिर वापस नहीं आए। मेरे बेटों का अपहरण करके उनकी हत्या की गई है।

कानपुर के हो सकते हैं आरोपी
ट्रक मालिक चेतन जाट ने पत्रिका को बताया कि उन्हें ट्रक चोरी मामले में कानपुर के चोर गिरोह पर शक है। पहले भी मेरा डम्पर सीहोर से चोरी हुआ था जो कानपुर में पकड़ाया था। वहां एक गिरोह यही काम करता है और गाडिय़ों को चुराकर उनको तोड़कर बेचता है। मैंने यह बात पुलिस को भी बताई है।

दोनों के शव शिनाख्त कराकर परिजनों को सौंप दिए गए हैं। अभी परिजन बात करने की स्थिति में नहीं थे। शीघ्र ही बयान लेकर मामले की पड़ताल की जाएगी।
पवित्रा शर्मा, थाना प्रभारी पथरिया