22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भोपाल में 300 सर्जन ने लाइव देखे विदिशा मेडिकल कॉलेज में हुए हर्निया ऑपरेशन

ऑपरेशन करते हुए लाइव क्या, क्यों, कैसे भी समझा रहे थे सर्जन

less than 1 minute read
Google source verification
भोपाल में 300 सर्जन ने लाइव देखे विदिशा मेडिकल कॉलेज में हुए हर्निया ऑपरेशन

भोपाल में 300 सर्जन ने लाइव देखे विदिशा मेडिकल कॉलेज में हुए हर्निया ऑपरेशन

विदिशा. अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय तथा हर्निया सोसायटी ऑफ इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में विदिशा मेडिकल कॉलेज के ही ऑपरेशन थिएटर में हर्निया सिंपोजियम का आयोजन हुआ। जिसे भोपाल के जहांनुमा पैलेस में एक साथ देश के 300 सर्जन ने लाइव देखा। ये सर्जन लाइव ऑपरेटिव वर्कशाप में शामिल होने आए थे। खास बात यह थी कि ऑपरेटिव सर्जन कैमरे और माइक के सामने लाइव विदिशा में ऑपरेशन कर रहे थे जिसके देखकर भोपाल में बैठे तीन सौ से ज्यादा मशहूर सर्जन देख भी रहे थे और अपनी जिज्ञासाओं पर सवाल भी पूछ रहे थे, जिनका समाधान ऑपरेशन करने वाले सर्जन उसी समय करते जा रहे थे। ऑपरेटिव सर्जन ऑपरेशन करते समय यह भी बताते जा रहे थे कि वे क्या कर रहे हैं, क्यों कर रहे हैं, इसमें क्या जटिलता है, क्या परेशानी है। इस पर दूसरे सर्जन उनसे सवाल भी खूब कर रहे थे। इस दौरान विदिशा के ऑपरेशन थिएटर में 7 ऑपरेशन लेप्रोस्कोपिक सर्जन अहमदाबाद के डॉ विशाल सोनी, कोयम्बटूर के डॉ अश्विन थंगावेलू, डॉ सुदेश शारदा इंदौर, डॉ अविनाश सोनी इंदौर, डॉ अरबाज मोमिन मुंबई, डॉ पटटा राधाकृष्णन चैन्नई तथा डॉ गणेश शिनाय बैंगलूरु ने किए। कार्यशाला का शुभारंभ चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने किया और कार्यशाला में आए देश के नामी लेप्रोस्कोपिक विशेषज्ञों को मप्र में आने तथा अपनी कुशल तकनीक का नए मेडिकल कॉलेज के माध्यम से राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन करने के लिए खूब सराहा। कार्यशाला में संचालक चिकित्सा शिक्षा डॉ जितेंद्र शुक्ला, डीन डॉ सुनील नंदेश्वर, डॉ परमहंस, भोपाल के न्यूरो सर्जन डॉ आइडी चौरसिया, डॉ आशुतोष सोनी, कार्यशाला के आयाेजक डॉ इशांत चौरसिया, कोर्डीनेटर डॉ वैभव जैन और पूरी टीम को शुभकामनाएं दीं।