
MP News: मध्यप्रदेश के विदिशा जिले में सहकारी संस्थाओं के लगभग 55 हजार कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गए हैं। इसमें प्रभारी प्रबंधक, लेखापाल, ऑपरेटर, लिपिक समेत कई स्टाफ के अन्य सदस्य शामिल हैं।
इन कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने से सभी सहकारी समितियां और उचित मूल्य की दुकानों में ताला लग गया। इसके कारण गरीब परिवारों को राशन मिलने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।
कर्मचारियों की ओर से मांग की गई है कि विक्रेताओं को कलेक्टर दर के अलावा 3 हजार रुपए, सहायक प्रबंधक को 25 हजार रुपए, ऑपरेटर को 17 हजार रुपए और सभी कर्मचारियों का न्यूनतम वेतन 15 हजार रुपए करने की मांग कर रहे हैं। ताकि उनके परिवार का भरण-पोषण अच्छे से हो पाए।
इधर, कर्मचारी संघ की ओर से आरोप लगाया गया है कि भोपाल से आदेश तो जारी होते हैं, मगर जिला स्तर पर लागू नहीं किए जाते। अब सरकार को कोई ठोस फैसला लेने की जरूरत है। वर्ना ये हड़ताल जारी रहेगी। किसानों और उपभोक्तओं को आ रही परेशानियों के पूरे जिम्मेदार शासन और प्रशासन हैं।
Published on:
08 Sept 2025 08:37 pm
बड़ी खबरें
View Allविदिशा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
