scriptमां ने मुर्गा नहीं बनाया तो बेटे ने कर ली खुदकुशी | mp vidisha news Son commits suicide because his mother did not cook chicken for him | Patrika News
विदिशा

मां ने मुर्गा नहीं बनाया तो बेटे ने कर ली खुदकुशी

MP News: मध्यप्रदेश के विदिशा से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक 20 वर्षीय युवक करण अहिरवार ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। ऐसा करने के पीछे की वजह काफी ज्यादा चौंकाने वाली है। युवक ने इतना बड़ा कदम इसलिए उठाया क्योंकि उसकी मां ने उसके लिए मुर्गा नहीं बनाया था।

विदिशाMay 26, 2025 / 03:28 pm

Avantika Pandey

Shocking incident in Vidisha

Shocking incident in Vidisha ( Source: AI generated)

MP News: मध्यप्रदेश के विदिशा(Son commits suicide in Vidisha) से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक 20 वर्षीय युवक करण अहिरवार ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। ऐसा करने के पीछे की वजह काफी ज्यादा चौंकाने वाली है। युवक ने इतना बड़ा कदम इसलिए उठाया क्योंकि उसकी मां ने उसके लिए मुर्गा नहीं बनाया था। ये बात युवक को सहन नहीं हुई और उसने अपने कमरे में फांसी लगाकर फंदे पर लटक गया। समय रहते करण अहिरवार के भाईयों ने फांसी लागते देख लिया। उसे फंदे से उतारकर इलाज के लिए ग्यारसपुर ले आए। लेकिन इलाज के दौरान विदिशा के मेडिकल कॉलेज में रविवार सुबह उसकी मौत हो गई।
ये भी पढ़े – लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई, 5 हजार की रिश्वत लेते पटवारी को रंगेहाथों पकड़ा

मां ने मना किया तो मौत को लगा लिया गले…

हैरान करने वाला ये पूरा मामला विदिशा(Son commits suicide in Vidisha) जिले के ग्यारसपुर तहसील और हैदरगढ़ थाना क्षेत्र के गोदीपुर गांव का बताया जा रहा है। मृतक के बड़े भाई के मुताबिक, ‘शनिवार रात को करण घर पर मुर्गा लेकर आया और मां से उसे पकाने को कहा। मां ने पिता का शनिवार व्रत होने की बात कहकर एक दिन रूकने को कहा। इसी बात से नाराज हो कर करण अपने कमरे में गया और वहां फांसी लगा ली। समय रहते उसके भाईओं ने उसे देख लिया, दीवार फांदकर और दरवाजा तोडकर, उसे फंदे से उतार कर तुरंत ग्यारसपुर अस्पताल लेकर पहुंचे।

पुलिस जांच में जुटी

ग्यारसपुर अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद करण को जिला अस्पताल रेफर किया गया लेकिन हालत ज्यादा गंभीर होने के चलते उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। रविवार दोपहर मेडिकल कॉलेज में उसका पीएम कराया कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। इधर कोतवाली पुलिस ने बताया कि मामले में शून्य पर मर्ग कायम कर डायरी हैदरगढ़ थाने भेजी जाएगी। आगे की जांच हैदरगढ़ पुलिस द्वारा की जाएगी।
ये भी पढ़े – अधिकारी-बाबू की डांट से खेल एवं कल्याण विभाग की महिला कर्मचारी बेहोश, अस्पताल में भर्ती

पश्चिम बंगाल में भी ऐसी घटना

बता दें कि, विदिशा(Son commits suicide in Vidisha) जैसी ऐसी कई घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। मामूली विवाद में बच्चे-युवक आत्महत्या जैसा खौफनाक कदम ऊठाने से पहले जरा भी नहीं कतरातें। हाल ही में पश्चिम बंगाल के पश्चिम मेदिनीपुर जिले के पांसकरा में एक दुकानदार के चोरी के आरोप लगाने के बाद 12 साल के बच्चे ने कीटनाशक पीकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या से पहले बच्चे ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा, जिसमें लिखा था कि, ‘मां मैंने चोरी नहीं की…।

Hindi News / Vidisha / मां ने मुर्गा नहीं बनाया तो बेटे ने कर ली खुदकुशी

ट्रेंडिंग वीडियो