विदिशा

पहले किया कुकृत्य, फिर मुंह में कपड़ा ठूंसकर रॉड से Murder

शव को खाली प्लाटों में भरे पानी में झाडि़यों के बीच फेंक दिया

less than 1 minute read
Jul 22, 2023
पहले किया कुकृत्य, फिर मुंह में कपड़ा ठूंसकर रॉड से Murder


विदिशा. गुरुवार की दोपहर गुम हुए और फिर शुक्रवार का बच्चे का शव रामलीला मैदान के पास मिलने की घटना में सनसनीखेज खुलासा हुआ है। आरोपी ने स्वीकार किया है कि उसने पहले गैरेज में ले जाकर राजा यादव के मुंह में जूट और कपड़ा ठूंसा, उसके साथ कुकृत्य किया और फिर उसके सिर में रॉड मारकर नृशंस हत्या कर दी। कोतवाली टीआई आशुतोष सिंह ने बताया कि दरअसल आरोपी कृष्णा यादव किसी लड़की से एकतरफा प्यार करता है, उसको इशारा करते राजा ने देख लिया था, इस पर राजा ने घरवालों को यह बताने की बात कही थी। इससे डरकर कृष्णा गुरुवार की दोपहर अपने साथ ले गया और गैरेज में उसके मुंह में कपड़ा ठूंसकर कुकृत्य किया और फिर रॉड के वार से मार डाला। कृष्णा ने पहले राजा का शव गैरेज की छत पर पटक दिया। फिर रात को गैरेज खोलकर छत से बोरे में भरे शव को नीचे फेंका। इसके बाद घर लौट गया। रात दो बजे करीब वह फिर आया और बोरे में भरे शव को लेकर रामलीला मैदान के सामने वाले रोड पर बने मकानों के पीछे खाली प्लाटों में भरे पानी में झाडि़यों के बीच फेंक दिया था। पुलिस ने आरोपी कृष्णा यादव 18 वर्ष पर भादंवि की धारा 363, 302, 201, 377 तथा पॉक्सो एक्ट के तहत प्रकरण कायम कर उसे न्यायालय में पेश किया है। गौरतलब है कि जानकीनगर निवासी राकेश यादव के 8 साल के पुत्र राजा यादव की गुरुवार को किसी व्यक्ति द्वारा ले जाने की शंका जताई गई थी, जिस पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज किया गया था। लेकिन जब शंका के आधार पर कृष्णा यादव से पूछताछ की गई और सीसीटीवी फुटेज देखे गए तो पूरी कहानी सामने आ गई।

Published on:
22 Jul 2023 09:26 pm
Also Read
View All

अगली खबर