
शुभारंभ के लिए चमकाया जा रहा नया अस्पताल भवन
विदिशा। जिला अस्पताल के नए भवन के शुभारंभ की तारीख नजदीक आने के साथ ही अस्पताल को चमकाने का कार्य शुरू हो गया है। पुराने अस्पताल का अतिशेष सामान यहां शिफ्ट किया जा चुका वहीं कुछ नई मशीनें भी लगाई जा चुकी है। मालूम हो मुख्यमंत्री कमलनाथ १५ नवंबर को अस्पताल के नए भवन का शुभारंभ करेंगे।
विधायक शशांक भार्गव के अनुसार कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री हर्ष यादव, स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट एवं आयुष मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ के भी आने की संभावना है। इधर जिला अस्पताल से मिली जानकारी के मुताबिक अस्पताल में शिशु विभाग, मेटरनिटी, मेडिसिन, सर्जरी, एनआरसी, एसएनसीयू आदि विभागों का अतिशेष व जरूरी सामान शिफ्ट किया जा चुका है।
मरीजों के लिए आए पलंग एवं डॉक्टरों के लिए आए आवश्यक फर्नीचर को कक्षों में जमाने का कार्य जारी है। अस्पताल का फर्स और परिसर में लगे पेबर ब्लाक चमकाए जा रहे हैं। खेल स्टेडियम में सभा की तैयारी मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री कमलनाथ 15 नवंबर को 12 बजे जिला अस्पताल के नए भवन का शुभारंभ करेगे। वहीं खेल स्टेडियम में उनका संबोधन होगा। स्टेडियम में सभा के लिए तैयारी होने लगी है।
Published on:
11 Nov 2019 11:17 am
बड़ी खबरें
View Allविदिशा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
