एलओसी के पास हुई गोलीबारी में मारे गए जोधपुर संभाग के खिरजां खास निवासी भारतीय जवान प्रभुसिंह के शव को पाकिस्तान ने क्षत-विक्षत कर दिया।
जम्मू-कश्मीर के माछिल सेक्टर में पाकिस्तान की फायरिंग में हमारे तीन जवान शहीद हो गए। एलओसी के पास हुई गोलीबारी में मारे गए जोधपुर संभाग के खिरजां खास निवासी भारतीय जवान प्रभुसिंह के शव को पाकिस्तान ने क्षत-विक्षत कर दिया।
भारतीय सेना की ओर से परिजनों को भेजे गए एक संदेश से इस बात की पुष्टि हो गई है कि प्रभुसिंह के शव के पाक सेना ने टुकड़े कर दिए। पाकिस्तानी सेना ने एक माह में दूसरी बार इस तरह की कायराना हरकत की है। माछिल में पाकिस्तानी सेना के जवानों ने छिपकर भारतीय जवानों पर हमला किया। इसमें तीन जवान शहीद हो गए।
घटना की जानकारी रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर को दी गई है। सेना को इस कार्रवाई का मुंहतोड़ जवाब देने का निर्देश दिया गया है। अक्टूबर में भी माछिल में ही आतंकियों ने शहीद जवान के शव के साथ भी बर्बरता की थी।
हरकत किसकी ?
सेना के अनुसार अभी यह निश्चित तौर पर पता नहीं चला है कि यह कायराना हरकत किसकी है, लेकिन इतना तय है कि यह कार्रवाई सीमा पार से पाकिस्तानी सेना की फायङ्क्षरग की आड़ लेकर की गई।
चार वर्ष पूर्व सेना जॉइन की थी प्रभुसिंह ने
खिरजां खास के बांडका सरा निवासी प्रभुसिंह ने चार साल पहले सेना ज्वाइन की थी। शादी दो साल पूर्व हुई तथा दस माह की एक पुत्री भी है। उनके पिता चन्द्रसिंह पन्द्रह वर्ष पूर्व सेना से ही सेवानिवृत हुए थे। परिवार में इकलौते प्रभुसिंह पर ही पूरे परिवार की जिम्मेदारी थी। उनकी चार बहनें भी है, दो की शादी हो चुकी है। फायरिंग में शहीद प्रभुसिंह के शव के साथ भी आंतकियों ने कायरना व बर्बरता की हरकत व शहादत की खबर फैलते ही समूचे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।
बांदीपुरा में दो आतंकी ढेर, 2000 के नोट बरामद
उत्तरी कश्मीर में बांदीपोरा जिले के गोरीखान गांव में सुरक्षाबलों और आतंककारियों के बीच मंगलवार को मुठभेड़ में दो आतंककारी मारे गए। गोरीखान गांव में आतंककारियों के छिपे होने की सूचना मिलने पर सुरक्षा बलों ने सोमवार देर रात एक संयुक्त अभियान चलाया। रात हो जाने पर सुरक्षा बलों ने पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर दी।
सुबह जब वह गांव की ओर बढऩे लगे तो वहां छिपे हुए आतंककारियों ने उन पर गोलीबारी की जिसका सुरक्षा बलों ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए। आतंककारियों के पास हथियारों एवं अन्य सामानों के अलावा 10 हजार रुपए नकद बरामद किये हैं, जिनमें दो नोट 2000 के और शेष 100 रुपए के नोट हैं।