
अवैध कॉलोनियों को लेकर अब प्रशासन निशाने पर
विदिशा। अवैध कॉलोनियों, अतिक्रमण एवं अवैध निर्माण कार्य को लेकर शहर में कोई सक्रिय कार्रवाई नहीं होने से लोगों में असंतोष बढ़ रहा वहीं प्रशासनिक अमले को भी संदेह की दृष्टि से देखा जाना लगा है। इन्हीं िस्थति को देखते हुए भ्रष्टाचार उन्मूलन संघर्ष समिति ने अब जिला प्रशासन को निशाने पर लिया है और कई सवाल पूछते हुए यहां माधवगंज चौराहे पर धरना आंदोलन किया। वहीं एक माह में अवैध कॉलोनियों व निर्माण के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने पर आमरण अनशन की चेतावनी दी है। माधवगंज चौराहे पर आयोजित इस धरना आंदोलन के दौरान भष्टाचार उन्मूलन समिति के प्रदेशाध्यक्ष रवि साहू, कांग्रेस नेता देवेंद्र राठौर, अरुण अवस्थी, सिरोंज से आए अशोक जैन सहित समिति के सदस्य शामिल रहे। इस मौके समिति के प्रदेशाध्यक्ष साहू ने कहा कि पूर्व में भी कई बार अवैध कॉलोनियों व शहर में हो रहे अवैध निर्माण कार्य को लेकर मुद्दा उठाया गया, कार्रवाई के नाम पर प्रशासन आश्वस्त करता रहा। छह माह में दो बार प्रशासन ने अवैध कॉलोनाइजरों पर एफआईआर कराने की बात कही, लेकिन अतिक्रमण एवं अवैध कालोनियों के खिलाफ कोई सक्रिय कार्रवाई नहीं हो पाई है। इसी का जबाव चाहने के लिए यह धरना आंदोलन शुरू किया गया। इस मौके पर कांग्रेस नेताओं ने भी संबोधित कर प्रशासन की भूमिका पर सवाल उठाए। इस मौके पर सावरकर पथ पर हो रहे निर्माण को अवैध बताते हुए कार्रवाई नहीं होने पर सवाल उठाए गए। वहीं बेस नदी के दाहिनी और पुल से लेकर ढोलखेड़ी चौराहे तक प्राकृतिक नाले मिट्टी और पाइप लाइन डालकर इसे बंद किए जाने, पुल के नीचे पानी निकासी के मोरे को मलबा डालकर बंद करने के चल रहे प्रयासों को लेकर शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं होने पर नाराजी जताई गई। आंदोलन स्थल पर नायब तहसीलदार पहुंचे जिन्हें ज्ञापन देकर आंदोलनकर्ताओं ने एक माह में कार्रवाई न होने पर आमरण अनशन करने की बात कही है।
Published on:
14 Mar 2023 11:34 pm
बड़ी खबरें
View Allविदिशा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
