18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BMO रखता था गलत निगाह, नर्स ने काट लिया हाथ का नस

विदिशा में एक नर्स ने खुद ही काट ली अपने हाथ की नस, आखिर क्यों उठाया उसने ऐसा कदम, पढ़िये यहां.. 

2 min read
Google source verification

image

Nitesh Tiwari

Jun 23, 2016

nurse cut hand

nurse cut hand

विदिशा। विदिशा के सिरोंज में शासकीय अस्पताल में काम करने वाली एक नर्स ने अपनी ही नस काट ली। जानकारी के मुताबिक बुधवार की सुबह नर्स ने बीएमओ के व्यवहार और डांट से परेशान होकर अपनी कलाई की नस काट ली। मौके पर मौजूद अस्पताल के कर्मचारियों ने नर्स की मरहम-पट्टी कर उसे समझाया।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक राजीव गांधी स्मृति चिकित्सालय में पदस्थ नर्स प्रियंका अंसोफिया अपने पति देवेन्द्र के साथ सिरोंज थाने पहुंची। यहां पर उन्होंने थाना प्रभारी दिनेश प्रजापति को शिकायत करते हुए बताया कि अस्पताल की बीएमओ डाॅ. विजयलक्ष्मी नागवंशी द्वारा उसे बिना वजह प्रताड़ित किया जा रहा है।

nurse cut hand

बे वजह डांटती हैं बीएमओ
नर्स का आरोप है कि बीएमओ मनमानी ड्यूटी लगाती हैं, साथ ही अभद्र व्यवहार करती हैं। नर्स के मुताबिक बुधवार को भी बीएमओ ने उसे बुलाकर स्टाफ के अन्य लोगों के सामने अभद्र व्यवहार किया। परेशान हालत में नर्स ने अपने हाथ की नस काट ली। जिसके बाद अस्पताल में पदस्थ अन्य कर्मचारियों ने उसे संभाला।

नर्स प्रिंयका अंसोफिया ने बताया कि मुझे बीएमओ डाॅ. विजयलक्ष्मी नागलक्ष्मी द्वारा हर समय प्रताड़ित तथा सभी के सामने जलील किया जाता है। मेरी ड्यूटी 100 बिस्तर वाले अस्पताल में होने के बावजूद जानबूझकर मुझे प्राथमिक अस्पताल में भेजा जाता है।

आरोपों से किया इन्कार
घटना के संबंध में बीएमओ डाॅ. विजयलक्ष्मी नागवंशी ने बताया कि ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर होने के नाते बुधवार को मैंने प्रियंका को बुलाकर अपना काम सही तरीके से करने की समझाइश दी थी। मैंने प्रियंका से किसी प्रकार का अभद्र व्यवहार नहीं किया। हमारी चर्चा के दौरान अस्पताल के अन्य कर्मचारी भी मौजूद थे। इसके बाद प्रियंका ने अस्पताल में अपने हाथ की नस काटने की कोशिश की। इस संबंध में मैंने सीएमएचओ को भी अवगत करा दिया है।

ये भी पढ़ें

image