25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब विद्यालय में ही उगने लगी पौष्टिक सब्जियां, बंजर जमीन को बनाया मां की बगिया

पथरीली और बंजर जमीन पर शिक्षकों व विद्यार्थियों के अथक प्रयासों से मां की बगिया खिल उठी है। जिसमें उग रही पौष्टिक सब्जियों का उपयोग माध्याह्न भोजन में विद्यार्थियों के लिए किया जा रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification
अब विद्यालय में ही उगने लगी पौष्टिक सब्जियां, बंजर जमीन को बनाया मां की बगिया

अब विद्यालय में ही उगने लगी पौष्टिक सब्जियां, बंजर जमीन को बनाया मां की बगिया

प्रशांत सोलंकी. विदिशा/मंडीबामोरा. शासकीय विद्यालयों में बच्चों को रोज हरी और ताजा सब्जियां खाने को मिले, इसलिए सरकार ने विभिन्न विद्यालयों में बगियां तैयार करवाई हैं। इसी के तहत जिले के एक माध्यमिक विद्यालय में श्रमदान से पथरीली बंजर जमीन पर शिक्षकों व विद्यार्थियों के प्रयास से मां की बगिया तैयार हो गई है।

माध्यमिक स्कूल सिरावली में पथरीली और बंजर जमीन पर शिक्षकों व विद्यार्थियों के अथक प्रयासों से मां की बगिया खिल उठी है। जिसमें उग रही पौष्टिक सब्जियों का उपयोग माध्याह्न भोजन में विद्यार्थियों के लिए किया जा रहा है।

वर्ष 2020 में शासन से प्रदेश के सभी प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों में किचन गार्डन बनाने 5 हजार रुपए आए थे। लॉकडाउन के दौरान स्कूल की बंजर जमीन पर जिला पंचायत विदिशा, कुरवाई बीआरसी व शिक्षकों, रसोइयों, पूर्व छात्रों व ग्रामीणों के सहयोग से स्कूल के पास किचन गार्डन के रूप में मां की बगिया तैयार की गई, जिसमें मैथी, टमाटर, प्याज, आलू, लहसुन, सेम, मुनगा, आंवला, आम, अमरूद आदि फलदार पौधें लगाए गए थे। इससे बगिया से हरी एवं पौष्टिक सब्जियां मिलने लगी हैं। कोरोना काल में इस बगिया से मिली सब्जियों का उपयोग ब"ाों के मध्याह्न भोजन में किया गया था।

यह भी पढ़ें : कालीचरण महाराज की गिरफ्तारी पर एमपी-छत्तीसगढ़ सरकार में छिड़ी जंग


मिल चुके हैं पुरस्कार

यह स्कूल अपनी सकारात्मक गतिविधियों के कारण कई पुरस्कार प्राप्त कर चुका है। यूनिसेफ एवं एमएचआरडी की टीम विद्यालय में भ्रमण कर चुकी है। स्वच्छता में स्कूल ने प्रदेश में प्रथम स्थान पाया है। स्कूल के किचन गार्डन को जिला स्तर से पुरस्कृत किया गया। इसके साथ ही विज्ञान मॉडल, मोगली उत्सव आदि गतिविधियों में विद्यालय के विद्यार्थी एवं विद्यालय ने राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर तक अपनी पहचान बनाई है।
कीर्ति चौहान, जिला प्रभारी, पीएम पोषण योजना