18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लोकार्पण के पहले ही दरकने लगा 10 लाख का ओपन जिम

उखडऩे लगे पेवर ब्लॉक, बारिश की मार नहीं झेल पाएगा बेस

2 min read
Google source verification
news

Opening of 10 lakhs open gym before it started breaking

विदिशा. खिलाडिय़ों की सुविधा के लिए स्टेडियम में दस लाख रूपए से ओपन जिम लगाया गया है, जिससे स्टेडियम में अपना अभ्यास करने और घूमने आने वाले लोग भी इस जिम का उपयोग कर सकें। लेकिन ऊपर से थोपे गए इस जिम को लगाने में इतनी खानापूर्ति की गई कि लोकार्पण के पहले ही उसका बेस कई जगह से दरकने लगा है।

लोकार्पण के पहले ही दरकने लगा लाखों का बना जिम
खेल स्टेडियम में करीब दो माह पूर्व खेल संचालनालय द्वारा ओपन जिम में दस तरह के व्यायाम के लिए मशीनें भेजी गईं, जिन्हें किसी हॉल में लगाने की बजाय खुले ग्राउंड में लगाना था। ओपन जिम की ये मशीनें करीब7 लाख रूपए की हैं, जबकि जिस बेस में इन मशीनों को फिट किया गया है, उसे 3 लाख रूपए से बनाया गया है, यानी कुल ओपन जिम की लागत 10 लाख रूपए है।

निर्माणकार में भी गुणवत्ता हीन

अभी जिम का लोकार्पण भी नहीं हो सका है और उसका बेस जगह-जगह से दरकने लगा है। घटिया और बिल्कुल औपचारिक निर्माण के कारण कई जगह से उसके पेवर ब्लॉक उखडऩे लगे हैं। बेस के किनारे भी अभी से उखड़ रहे हैं। आशंका है कि जोरदार बारिश में यह बेस भी बह जाएगा और जिस पिलर में मशीनें कसी गईं हैं वे बाहर आ जाएंगे, जिससे ओपन जिम का उपयोग शुरू होने के पहले ही बंद हो जाएगा। साफ दिखाई दे रहा है कि जिम का बेस बनाने में गुणवत्ता का बिल्कुल ध्यान नहीं रखा गया और यह कुछ समय तक ही टिकने वाला है।

यह सही है कि ओपन जिम के बेस का काम गुणवत्तापूर्ण नहीं है। हमने संचालनालय को इस बारे में बता दिया है। एक बार और इसका बेस प्रॉपर नहीं होने से हमने दोबारा काम कराया था। अभी भी जहां दरारें आ रहीं हैं उन्हें ठीक कराएंगे। जल्दी ही जिम का लोकार्पण भी कराना है।
-पूजा कुरील, जिला खेल अधिकारी