16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

घर बनाने मिली प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि से बनवा दिया शिव मंदिर

कुटीर नहीं पूरे मंदिर शिखर, गर्भ ग्रह और दहलान के रूप में स्थापित मंदिर

2 min read
Google source verification
घर बनाने मिली प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि से बनवा दिया शिव मंदिर

घर बनाने मिली प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि से बनवा दिया शिव मंदिर

विदिशा.श्रद्धा हो तो कई बार वे काम भी आसानी से हो जाते हैं जो सोचने में भी मुश्किल लगते हों। कोई सोच भी नहीं सकता कि जिस गरीब के पास रहने को एक कमरा तक नहीं हो, उसे जब प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिले तो वह उस राशि से खुद के लिए आवास नहीं, बल्कि भगवान के लिए मंदिर बनवा देगा। लेकिन यह हुआ है, इतना ही नहीं, योजना की राशि से कुटीर की जगह मंदिर बनाने में विभाग, ग्रामीण भी सहयोगी बन गए। विदिशा ब्लॉक के हिनौतिया गांव मेें मिश्रीलाल मालवीय के नाम से आबंटित कुटीर शिव मंदिर बन गया है।

विदिशा जनपद पंचायत का ग्राम हिनौतिया में नेत्रहीन मिश्रीलाल मालवीय ने बताया कि मेरे नाम तीन साल पहले प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कुटीर स्वीकृत हुआ था। मिश्रीलाल ने एक लाख 20 हजार रुपए की राशि से मंदिर बनवा दिया और उसमें करीब डेढ़ साल पहले अनुष्ठानपूर्वक शिव परिवार स्थापित कर मंदिर बना दिया। यह कुटीर नहीं पूरे मंदिर शिखर, गर्भ ग्रह और दहलान के रूप में स्थापित मंदिर है, जिसमें शिव परिवार की प्रतिमाएं स्थापित हैं। मिश्रीलाल को शासन से 600 रुपए प्रतिमाह पेंशन भी मिलती है। मंदिर के बाजू में बने एक कक्ष में ही वे अपनी गुजर बसर करते हैं और पूरे गांव के लोग मंदिर में पूजा अर्चना करने आते-जाते हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि से इस मंदिर के निर्माण में ग्रामीणों के साथ ही पंचायत के अधिकारी-कर्मचारी भी सहभागी रहे हैं। पंचायत सचिव देंवेद्र साहू कहते हैं कि आवास पहले बना था, बाद में मिश्रीलाल ने उस पर मंदिर की गुंबज बनवाकर उसमें शिव जी की प्रतिमा स्थापित करा दीं। मिश्रीलाल के परिवार में और कोई नहीं है, इसलिए वे मंदिर में ही रहते भी हैं।

--

वर्जन...

प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि से मंदिर का निर्माण नहीं हो सकता। यह पूरी तरह आवासीय निर्माण के लिए योजना है। क्या, कैसे हो गया, जानकारी ली जाएगी।

-प्रमोद खरे, सीईओ जनपद पंचायत विदिशा