scriptPolice badge number 279 is tainted | दागी है पुलिस का बिल्ला नंबर 279, अपहरण और फिरौती मांगने की एफआइआर | Patrika News

दागी है पुलिस का बिल्ला नंबर 279, अपहरण और फिरौती मांगने की एफआइआर

locationविदिशाPublished: Jan 20, 2022 10:04:52 pm

Submitted by:

govind saxena

बचपन बचाओ और चाइल्ड लाइन की टीम पहुंची पुलिस लाइन, घर पर मिला ताला

दागी है पुलिस का बिल्ला नंबर 279, अपहरण और फिरौती मांगने की एफआइआर
दागी है पुलिस का बिल्ला नंबर 279, अपहरण और फिरौती मांगने की एफआइआर
विदिशा. पुलिस का बिल्ला नंबर 279 दागी है? इस नंबर का प्रधान आरक्षक हिन्दू सिंह यादव पुलिस लाइन विदिशा में पदस्थ है। यह राजगढ़ जिले के चमारी गांव का रहने वाला है। लंबे समय से विदिशा पुलिस लाइन में पदस्थ इस प्रधान आरक्षक और उसके पुत्र पर ब्यावरा देहात थाने में एक बच्चे के अपहरण और 20 लाख की फिरौती मांगने की एफआइआर दर्ज हुई है। इसी मामले में गुरुवार की शाम बचपन बचाओ आंदोलन, बाल कल्याण समिति और चाइल्ड लाइन की टीम अपह्त बच्चे को मुक्त कराने विदिशा पुलिस लाइन स्थित प्रधान आरक्षक के सरकारी निवास पर पहुंची, लेकिन वहां ताला डला मिला। इस दौरान बचपन बचाओ टीम के साथ सिविल लाइन थाने का पुलिस बल भी साथ था।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.