विदिशा. हिन्दू जागरण मंच ने आतंक मुक्त भेलसा अभियान के तहत सोमवार को तिलक चौक पर तीनमुखी पुतला जलाया। आंदोलनकारियों ने सांसद मुनव्वर सलीम, उनके परिवार, जिला प्रशासन और हिन्दू जयचंदों का नाम लेकर खूब नारेबाजी की। इस दौरान दीपू मिश्रा हत्याकांड और मोहित सारस्वत पर प्राणघातक हमलों का खूब जिक्र हुआ। लेकिन जितनी बार दीपू मिश्रा की नृशंस हत्या, उस निहत्थे को 20-25 लोगों द्वारा मारने का जिक्र आया तो दीपू की मां माया मिश्रा अपने आंसू बहाती नजर आईं। इसी तरह मोहित सारस्वत की मां निधि भी बुत बनी खड़ी रहीं। हालांकि पुतले को आग इन्हीं दोनों से लगवाई गई। इन्हीं दोनों के साथ समिति के लोगों ने प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा।
पुतला दहन के पहले नुक्कड़ सभा को मनोज सोलंकी, सागर मीणा, सिद्धी कुशवाह, अभिनव तिवारी, भूपेन्द्र पाठक, धु्रव चतुर्वेदी आदि ने संबोधित किया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि आंदोलन अब निर्णायक दौर में है।