12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

अतिवृष्टि ने सोयाबीन की आधी से ज्यादा फसल को किया बर्बाद

डंठल में बदल गई फसल, कहीं अंकुरित हो गई फलियां

2 min read
Google source verification
Soybean crop wasted due to excess rain

Soybean crop wasted due to excess rain

विदिशा. लगातार बारिश से जिले में आधी से अधिक सोयाबीन फसल बर्बाद हो गई है। खेतों में पानी भरा होने एवं तेज बारिश के बीच पौधों से पत्ते-फलियां झड़ गई और सिर्फ डंठल ही शेष रह गए हैं। कुछ गांव में फसल में आई फलियों में अंकुरण निकल आया। किसानों का कहना है कि अतिवृष्टि से आधी से ज्यादा फसल बर्बाद हो चुकी है। ग्राम सौजना के किसान प्रहलाद रघुवंशी का कहना है कि उनके गांव सहित आसपास के सभी गांव में सोयाबीन फसल के नाम पर खेतों में सिर्फ डंठल बचे हैं। ज्यादातर किसानों ने कम दिनों वाली सोयाबीन की बोवनी की थी। फसल में फलियां आ चुकी थी लेकिन बारिश के कारण फसल पानी में डूबी रही। इससे फूल फलियां व पत्ते सभी झड़ गए। फसल से अब कोई उम्मीद नहीं रह गई। खेतों मे फसल सडऩे लगी है। इसी तरह ग्राम ग्राम कूल्हा के किसान नरेंद्र रघुवंशी, ग्राम हथियाखेड़ा के रविंद दांगी , ग्राम सौजना के सुरेंद्र दांगी आदि का कहना है उनके खेतों में सोयाबीन फसल को अतिवृष्टि से काफी नुकसान पहुंचा है।

अंकुरित होने लगी फसल
वहीं ग्राम अमऊखेड़ी के किसान संदीप रघुवंशी ने बताया कि उनके क्षेत्र में भी सोयाबीन फसल को काफी नुकसान पहुंचा है। फसल में लगी फलियां बीज से भरा चुकी थी लेकिन अब फलियों में बीज अंकुरित होने लगे। ऐसे में फसल से अब ज्यादा उम्मीद नहीं है। आसपास के गांव में भी यही स्थिति है। हर तरफ खेतों में पानी भरा है और फसल पीली पडऩे लगी है। उन्होंने बताया कि 60 से 70 दिन तक की फसल हो चुकी थी। एक पखवाड़े बाद कटाई शुरू हो जाती लेकिन लगातार बारिश से खेतों में फसल सडऩे की स्थिति बन रही है।

बारिश से इन गांव की फसल प्रभावित
ग्रामीणों के मुताबिक ग्राम कागपुर, कनारी, ओलिंजा, अमऊखेड़ी, दीताखेड़ी, देवखजूरी, कोठीचार खुर्द, अंडिया, सुरईमूंडरा, हिनौतिया, गड़ला, धनियाखेड़ी, सौजना, हथियाखेड़ी, मढ़ी, हरजाखेड़ी, मोहनाखेजड़ा, अंडिया, नौघई, पीपरहूटा आदि कई गांव में फसलों की स्थिति खराब है। ग्रामीणों का कहना है कि अतिवृष्टि से काफी नुकसान हुआ। फसल से लागत निकलने की भी उम्मीद नहीं है।

यह है खरीफ का रकबा
फसल रकबा हैक्टेयर
सोयाबीन 443115
धान 22588
उड़द 61266
जुवार 1594
मक्का 1505
अरहर, मूंग 692
कुल रकबा 530760

4 लाख हैक्टेयर में है सोयाबीन
जि ले में इस बार सोयाबीन का रकबा बढ़कर 4 लाख 43 हजार 115 हैक्टेयर है। जबकि गत वर्ष 3 लाख 25 हजार हैक्टेयर रकबा था। इस बार किसानों ने उड़द की बोवनी में रुचि न लेकर सोयाबीन को महत्व दिया। इससे यह रकबा बढ़ा लेकिन अतिवृष्टि के कारण उनके भरोसे की यह फसल संकट में आ गई है।

सोयाबीन की फसल 50 से 60 प्रतिशत खराब हो चुकी है। जबकि फसल नुकसान का सर्वे नहीं किया जा रहा। जिला प्रशासन द्वारा सर्वे का कार्य शीघ्र शुरू कराया जाना चाहिए।
-लाखनसिह मीणा, किसान नेता

बारिश से अभी तक 20 से 25 प्रतिशत तक नुकसान सामने आया है। सर्वे कार्य चल रहा है। इसके पूरा होने के बाद नुकसान की सही स्थिति सामने आ सकेगी।
-एएस चौहान, उपसंचालक, कृषि विभाग