22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सांप नहीं मिले तो घर ले आए अंडे, 17 दिन बाद निकले बेशकीमती सपोले

सर्प का रेस्क्यू करने सर्प मित्र गए थे, लेकिन सर्प नहीं मिला पर वहां सर्प के 9 अंडे मिले थे। जिन्हें अपने घर ले आए और इन अंडों में से 9 सपोले बाहर आए हैं.

less than 1 minute read
Google source verification
सांप नहीं मिले तो घर ले आए अंडे, 17 दिन बाद निकले बेशकीमती सपोले

सांप नहीं मिले तो घर ले आए अंडे, 17 दिन बाद निकले बेशकीमती सपोले

विदिशा. सांप को पकडऩे गए युवाओं को जब सांप नहीं मिले तो वे वहां मिले अंडों को ही घर ले आए, इन अंडों को घर पर रखा तो कुछ ही दिन बाद उनमें से बेशकीमती सपोले निकले, जिन्हें देखकर हर कोई दंग रह गया, दरअसल ये सपोले कोई मामूली सांप के नहीं बल्कि स्ट्राइप कील बैक सांप के हैं, जिनकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में काफी कीमत हैं, आपको बतादें कि हालही कुछ दिन पहले भी एक चाय की दुकान से ग्रीन कीलबैक स्नैक निकला था, यानी अब एमपी मेंं भी दुर्लभ प्रजाति के सांप निकल रहे हैं।


करारिया चौराहे के ग्राम करई में एक धानक परिवार के यहां सर्प का रेस्क्यू करने सर्प मित्र फिरोज खान एवं शानू रैकवार गए थे, लेकिन सर्प नहीं मिला पर वहां सर्प के 9 अंडे मिले थे। जिन्हें फिरोज खान अपने घर ले आए और इन अंडों में शुक्रवार को 9 सपोले बाहर आए हैं, जिन्हें शनिवार को वन विभाग के हवाले किया जाएगा। सर्फ मित्र खान एवं शानू का कहना है कि करई गांव में रेस्क्यू करने 11 अक्टूबर को गए थे। इन अंडों को फिरोज खान ने अपने घर में एक बड़े डिब्बे में खेत की मिट्टी में सुरक्षित रखा था। इनकी हर रोज देखरेख होती रही।

यह भी पढ़ें : आधी रात को घर पहुंचकर आयुष्मान कार्ड बना रहे अफसर, अभी मौका है आप भी बनवा लो

शुक्रवार की सुबह इन अंडों से सपोले झांकते दिखाई दिए और शाम तक नौ सपोले इन अंडों से निकले हैं। सर्प मित्रों ने बताया कि यह बफ स्ट्राइप कील बैक के बेबी सांप हैं। इनका ङ्क्षहदी नाम सीता की लट एवं मराठी में इस सांप को नानेटि कहा जाता है।