17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP Gajab Hai- पीएम आवास योजना की राशि से बनवा दिया मंदिर

- घर बनाने के लिए मिली थी राशि

less than 1 minute read
Google source verification
mandir_through_pm_aawas_yojna.jpg

,,

विदिशा@गोविंद सक्सेना

कोई सोच भी नहीं सकता कि जिस गरीब के पास रहने को एक कमरा तक न हो, उसे जब प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिले तो वह उस राशि से खुद के लिए आवास नहीं, बल्कि भगवान के लिए मंदिर बनवा देगा।

जी हां, यही हुआ है विदिशा के हिनौतिया गांव में। यहां मिश्रीलाल मालवीय के नाम से आवंटित कुटीर पर शिव मंदिर बना है। नेत्रहीन मिश्रीलाल ने बताया कि मेरे नाम पर तीन साल पहले 2019 में पीएम आवास योजना के तहत कुटीर स्वीकृत हुई थी।

- मिश्रीलाल ने 1.20 लाख रुपए की राशि से मंदिर बनवा दिया और उसमें करीब डेढ़ साल पहले अनुष्ठान पूर्वक शिव परिवार को स्थापित कर दिया।
- यह कुटीर नहीं मंदिर शिखर, गर्भ ग्रह और दहलान के रूप में स्थापित मंदिर है, जिसमें शिव परिवार की प्रतिमाएं स्थापित हैं ।मिश्रीलाल मंदिर में ही रहते भी हैं।
-कुटीर की जगह मंदिर बनाने में विभाग, ग्रामीण भी सहयोगी बन गए। अब पंचायत सचिव देवेंद्र साहू ने बताया, आवास पहले बना था बाद में मिश्री लाल ने गुंबज बनवाकर भगवान की प्रतिमा स्थापित करा दी।

प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि से मंदिर का निर्माण नहीं हो सकता। यह आवासीय निर्माण के लिए योजना है। क्या, कैसे हो गया, जानकारी ली जाएगी।
- प्रमोद खरे, सीईओ, जनपद पंचायत विदिशा