8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मृतका के डरे हुए परिजनों ने घर बेचकर भागने का ऐलान किया

आरोपी अपनी मां और बहन के साथ गिरफ्तार, आरोपी की मां ने भी कराई FIR

2 min read
Google source verification
मृतका के डरे हुए परिजनों ने घर बेचकर भागने का ऐलान किया

मृतका के डरे हुए परिजनों ने घर बेचकर भागने का ऐलान किया

विदिशा. दुपारिया के बाद लटेरी की भी एक बेटी मनचलों की छेड़खानी की भेंट चढ़कर दुनियां छोड़ गई। रविवार को देर रात तक आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर चले चक्काजाम के बाद पुलिस ने दो आरोपियों पर आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। लेकिन इस बीच आरोपी आमिर खान की रिपोर्ट पर पुलिस ने चक्काजाम के दौरान आरोपी के घर पहुंचकर प्रदर्शन करने, तोड़फोड़ करने और मारपीट के आरोप में छह युवाओं पर भी मामला दर्ज कर लिया। उधर बेटी का अंतिम संस्कार कर घर लौटे परिजनों ने अपने मकान को बेंचकर कहीं और जा बसने का फैसला करते हुए मकान पर यह मकान बिकाऊ है लिख दिया। मृतका के परिजन अभी भी डरे हुए हैं उनका कहना है कि हमने बेटी तो खो दी, पर अब हमारी जान को खतरा है। शाम को अपने ही घर में जान देने वाली 12 वीं की छात्रा निशा कुशवाह ने आत्महत्या कर ली थी। इसके बाद पिता भगवान सिंह ने आमिर खान पर लगातार परेशान करने का आरोप लगाया था। पीडि़त पक्ष के लोगों ने आरोपियों की गिरफ़्तारी के लिए चक्काजाम किया था। इसके बाद पुलिस ने आरोपी आमिर खान, उसकी मां शमीम बानो और बहन ताजवर को गिरफ़्तार कर लिया। इसी प्रदर्शन के दौरान कुछ लोग आरोपी के घर जा पहुंचे थे। आरोपी की मां शमीम बानो ने लटेरी थाने पहुंचकर अभिषेक बघेल, रीतेश पंडा, निश्चल शर्मा, मनोज कुशवाह, अजय मीना और पर्व शर्मा के खिलाफ घर का दरवाजा तोड़ने, बदतमीजी करने और घर में तोड़फोड़ का आरोप लगाया, इस पर इन सभी पर पुलिस ने भादंवि की धारा 354, 294, 32ब3, 427 और 34 के तहत प्रकरण कायम कर लिया।

सोमवार को मृृतका का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया। उधर अंतिम संस्कार से लौटकर मृतका के परिजनों ने अपने घर की बाहरी दीवार पर-यह मकान बिकाऊ है लिख दिया। इस बारे में पूछे जाने पर मृतका के पिता भगवान सिंह ने बताया कि हम लोग बहुत डरे हुए हैं। हम पर कभी भी हमला हो सकता है। हम अपनी एक बेटी को खो चुके हैं, अब दूसरे बच्चों और हमारी जान खतरे में है। इसलिए बच्चों ने कह दिया है कि यहां नहीं रहना, घर बेंचकर कहीं भी चले जाएंगे।---

वर्जन...आत्महत्या के लिए प्रेरित करने के आरोप में आमिर, उसकी मां और बहन को गिरफ्तार कर लिया गया है। दूसरी ओर तोडफोड़ के मामले में भी प्रकरण कायम किया गया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।

-अजय मिश्रा, एसडीओपी लटेरी