
रेलवे प्लेटफार्म क्रमांक-4 के बाहर बंद है टिकट खिड़की, मुश्किल में यात्री
विदिशा। रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म क्रमांक-4 के बाहर यात्रियों को टिकट मिलने की सुविधा थी लेकिन यह काफी समय से बंद है। इससे शहर के दूसरे छोर से आने वाले यात्रियों की मुश्किल बढ़ गई है। उन्हें फुट ओवर ब्रिज से प्लेटफार्म-1 पर टिकट लेने जाना पड़ रहा। इस दौरान एक नंबर प्लेटफार्म पर दूसरी ओर के यात्रियों की भी भीड़ रहने से टिकट मिलने में अधिक वक्त लग रहा। ऐसे में ट्रेन आने के दौरान भागमभाग की िस्थति बन रही है, क्योंकि एक नंबर प्लेटफार्म से यात्रियों को टिकट लेकर वापस चार नंबर प्लेटफार्म पर अपनी ट्रेन पकड़ने जाना पड़ रहा है। -----------
मालूम हो विदिशा रेलवे स्टेशन से भोपाल एवं बीना की ओर करीब 80 यात्री ट्रेनें चलती है और हजारों की संख्या में प्रतिदिन यात्री यात्रा करते हैं। ऐसे में जनरल एवं आरक्षित टिकट की व्यवस्था फिलहाल एक नंबर प्लेटफार्म पर ही है। यहां तीन खिड़की अनारक्षित टिकट के लिए है तो वहीं एक खिड़की आरक्षित टिकट के लिए है। इसके अलावा टिकट के लिए एक वेंडिंग मशीन की सुविधा भी है। इससे भोपाल एवं बीना की ओर यात्रा करने वाले दोनों ओर के यात्रियों को एक ही प्लेटफार्म से टिकट लेना पड़ रही है और यहां से टिकट लेकर यात्रियों को विभिन्न प्लेटफार्म पर अपनी ट्रेन के लिए जाना पड़ता है। टिकट का एक ही स्थान होने एवं यात्रियों की अधिक भीड़ के बीच कई बार यात्रियों की ट्रेन निकल जाती है और यात्री परेशान होते हैं।
रेलवे स्टेशन की दूसरी ओर बंद है टिकट खिड़की
यात्रियों की सुविधा के लिए पूर्व में रेलवे स्टेशन की दूसरी प्लेटफार्म क्रमांक-4 के बाहर टिकट खिड़की व्यवस्था की गई थी, यहां अनारक्षित टिकट के लिए दो खिड़कियां थी इससे यात्रियों को प्लेटफार्म के समीप ही टिकट उपलब्ध हो जाते थे, लेकिन यह टिकट खिड़की लंबे समय से बंद है और यात्रियों को अपने परिजनों को प्लेटफार्म पर बैठाकर 1 नंबर पर टिकट लेने जाना पड़ रहा है। ऐसे में बुजुर्ग व महिला यात्रियों के लिए टिकट के लिए भागमभाग करना संभव नहीं हो पाता और परेशान होना पड़ता है।
शीघ्र शुरू की जाना चाहिए खिड़की
अपडाउनर्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष अरुण अवस्थी का कहना है कि रेलवे का ध्यान सिर्फ स्टेशन की खूबसूरती व निर्माण कार्य में राशि खर्च करने पर है जबकि यात्रियों की बुनियादी सुविधाओं की अनदेखी की जा रही है। प्लेटफार्म-4 के बाहर पूर्व में शुरू की गई टिकट खिड़की यात्रियों के लिए मददगार थी। इसके बंद रहने से यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है। इसे प्राथमिकता से शुरू कराया जाना चाहिए।
------------
वर्जन
प्लेटफार्म क्रमांक-4 के बाहर टिकट खिड़की शीघ्र शुरू होगी। इसके लिए स्टाफ आ चुका है। मशीन में साफ्टवेयर संबंधी कोई तकनीकी समस्या है। इसके हल होते ही आगामी कुछ ही दिनों में यहां टिकट मिलना शुरू हो जाएगा।
-सीबी दीक्षित, स्टेशन अधीक्षक
Published on:
11 Dec 2022 06:32 pm
बड़ी खबरें
View Allविदिशा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
