13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Electricity maintenance में छंट रही डालियां, पेड़ों से खतरा बरकरार

बिजली तारों को सुरक्षित करने इस तरह की जा रही पेड़ों की छंटाई।

2 min read
Google source verification
Electricity maintenance में छंट रही डालियां, पेड़ों से खतरा बरकरार

Electricity maintenance में छंट रही डालियां, पेड़ों से खतरा बरकरार

विदिशा। बारिश पूर्व शहर में विद्युत मेंटेनेंस का कार्य जारी है। इसके तहत बिजली तारों को सुरक्षित रखने के लिए पेड़ों की ऐसी डालियां जिससे तारों को नुकसान पहुंचने की आशंका है। ऐसी डालियाें को छांटने व काटने का कार्य सतत जारी है, लेकिन तारों पर झुके पेड़ों का हल विद्वुत वितरण कंपनी के पास नहीं होने से इन पेड़ों के गिरने व बिजली व्यवस्थाएं ध्वस्त होने का खतरा बना हुआ है।
मेंटेनेंस कार्य से जुड़े कर्मचारियों के मुताबिक शहर में अभी तक सिविल लाइन रोड, दुर्गानगर मार्ग, पीतलमिल क्षेत्र, करैयाखेड़ा, टीलाखेड़ी, आरएमपी नगर, हरिपुरा, पुलिस लाइन, आज्ञाराम कालोनी सागर मार्ग आदि कई क्षेत्रों से तारों के आसपास झूलती पेड़ों की डालियों टहनियों को काटकर तारों को सुरक्षित करने का कार्य किया जा चुका है। यह कार्य सतत जारी है बारिश में तेज आंधी के बीच इन पेड़ों की डालियां गिरने से बिजली व्यवस्था प्रभावित होती है। इसलिए डालियों की छटिंग की जा रही है।

इधर तारों पर झुके हैं पेड़

वहीं कई स्थानों पर पेड़ काफी ऊंचे होने के साथ ही विद्वुत तारों पर झुके हुए हैं। बारिश और तेज हवा के बीच इन पेड़ों के गिरने का खतरा बना हुआ है। सब्जी मंडी के पास एक पेड़ पूरी तरह सूख चुका यहां तक कि उसकी जड़ें बुरादा होने लगी है। इसके कभी भी गिरने का डर बना हुआ है। इसी तरह बस स्टैंड स्मृति उदयान के पास भी कई पेड़ तारों पर झुके हुए है। पुराना अस्पताल मार्ग, अहमदपुर मार्ग पर भी इस तरह के पेड़ हैं जो बारिश व तेज हवा के बीच तारों पर गिरकर विद्युत व्यवस्था को प्रभावित करने के साथ ही हादसे का भी कारण बन सकते हैं लेकिन मेंटेनेंस के चल रहे इस कार्य में ऐसे पेड़ों की अनदेखी की जा रही है।
वर्जन
हमारे पास पेड़ों की टहनियां व डालियां काटने तक के ही संसाधन हैं। ऊंचे पेड़ों तक हमारी सीढि़यां नहीं पहुंच पाती। इस तरह के पेड़ों को नगरपालिका द्वारा हटवाया जाना चाहिए, लेकिन इस ओर ध्यान नहीं देने से कई बार बारिश में परेशानी से जूझना पड़ता है।

-------------------
-आरएस टेकाम, सहायक प्रबंधक, मेंटेनेंस, विद्युत वितरण कंपनी