8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सावन में साडि़यों की सेल, 80 फीसदी तक दाम कम, दस गुना तक बढ़ गई बिक्री

दुकानों पर महिलाओं की भीड़, पसंद करने के लिए छीनाझपटी भी

2 min read
Google source verification
सावन में साडि़यों की सेल, 80 फीसदी तक दाम कम, दस गुना तक बढ़ गई बिक्री

सावन में साडि़यों की सेल, 80 फीसदी तक दाम कम, दस गुना तक बढ़ गई बिक्री

विदिशा. सावन के अवसर पर इन दिनों बाजार में कपड़ाें और खासकर साडि़यों की दुकानों पर महिलाओं की भारी भीड़ है। साड़ी विक्रेताओं ने अपनी दुकानों पर 20 से लेकर 80 प्रतिशत तक की छूट के बैनर लगाकर लोगों को लुभाने का प्रयास किया है। उनका यह प्रयास पूरी तरह सफल है और साडि़यों की बिक्री में 5 से 10 गुना तक की बढ़ौतरी हुई है। ग्राहक खुश हैं कि उन्हें कम दामों पर साडि़यां मिल रही हैं, विक्रेता भी खुश हैं कि मुनाफे के साथ ही उनका पुराना स्टॉक क्लीयर हो रहा है। साथ ही कपड़ा मिलों से चुनिंदा लॉट भी सस्ते दामों पर आ रहे हैं, जिन्हें साड़ी विक्रेता काफी कम दामों पर बेंच रहे हैें। काफी कम दामों पर अच्छी साडि़यां मिलने से महिलाओं की भीड़ कई दुकानों पर छीनाझपटी जैसी िस्थति में दिखाई देती है। कोई महिला एक साड़ी देखती है तो दूसरी महिला उसे दूर से ही पसंद कर उसे झपटने पहुंच जाती है। अधिकांश साडि़यों की डिजाइन का दूसरा पीस न होने से ये हालात ज्यादा बनते हैं। इस वक्त शहर में करीब 20 साड़ी दुकानों पर साडि़यों की सेल चल रही है। हालात यह है कि एक-एक महिला इस समय 4 से लेकर 10-20 साडि़यां तक खरीद रही हैं और फिर उसे बड़े थैलों में भरकर ले जाया जा रहा है।साड़ी विक्रेता श्याम गर्ग बताते हैं कि सीजन पर सेल का काम काफी फायदेमंद साबित हो रहा है। पुराना स्टॉक तो निकल ही रहा है, लेकिन सूरत-जयपुर आदि से वो माल जिसकी डिजाइन जाम हो जाती है, वह भी सस्ते दामों पर आ रहा है, यही कारण है कि ग्राहकों को हम 70-80 प्रतिशत तक कम दामों पर बढि़या साडि़यां दे पा रहे हैं। इससे बाजार में भी बूम है और बड़ी संख्या में महिलाएं साडि़यां खरीद रही हैं। साड़ी विक्रेता घनश्याम बंसल कहते हैं कि बाजार में साडि़यों की बिक्री में सेल से कई गुना बढ़ौतरी हुई है। शहर में रोजाना 8-10 हजार तक साडियां बिक रही हैं। यह सेल पूरे सावन महीने तक चलने की उम्मीद है।