
कालीदास डैम खाली, इसे भरने हलाली से पानी छोड़ा तो रास्ते में आ रही रुकावट
विदिशा। शहर में जल संकट के आसार बनने लगे हैं। कालीदास डैम लगभग खाली हो चुका है। डैम में अब सिर्फ दो इंच पानी ही शेष है। डैम को लबालब करने के लिए नगर पालिका की मांग पर हलाली से नहर के जरिए पानी छोड़ा गया, लेकिन यह पानी रास्ते में रुक रहा है। इससे पानी की मात्रा नहीं बढ़ पा रही और हर दिन एक इंच पानी ही डैम में आ रहा है, जबकि पानी की खपत भी रोजाना इतनी ही है। ऐसे में नगार पालिका के पास एक दिन का भी अतिरिक्त पानी नहीं है। नगर पालिका ने नहर का पानी बिना अवरोध के डैम में आ सके इसके पुलिस विभाग का सहयोग मांगा है और एसपी को पत्र लिखा है।
मालूम हो कि गर्मियों में पानी की जलापूर्ति के लिए नगर पालिका को हर साल हलाली बांध से पानी खरीदना पड़ता है। यह पानी करीब 35 किलोमीटर दूर से नहरों से आता है। इस पानी का उपयोग किसान भी कृषि कार्यमें करते हैं, जिससे पानी रफ्तार रुक जाती है। नगर पालिका मेें जल व्यवस्था से जुड़े कर्मचारियों के मुताबिक हलाली से छोड़ा गया पानी अभी कम मात्रा में आ रहा जिससे डैम अभी खाली है। बहुत कम मात्रा में पानी आ रहा और जितना पानी एक दिन में मिल रहा वह पानी उसी दिन जल सप्लाई में खत्म हो रहा। कर्मचारियों के मुताबिक नहरों में पानी के अवरोध हटाने के लिए कुछ कर्मचारी भी लगाए गए हैं, लेकिन पानी की मात्रा नहीं बढ़ पा रही। इस पानी का उपयोग कृषि कार्य में होने से रुक सके और नहर से आते पानी में कोई रुकावट न आए इसके लिए नगर पालिका ने पुलिस से मदद मांगी है। पूर्व में हलाली से कालीदास बांध तक पाइप लाइन के जरिए पानी लाने की योजना नगर पालिका ने बनाई थी। इसका उद्देश्य यही था कि पानी बिना किसी परेशानी के और पूरी तरह सुरक्षित व शीघ्रता से प्राप्त हो सकेगा, इसके लिए सर्वे आदि भी हुआ था, लेकिन इस योजना पर परिषद कार्य कर पाई और फिर एक बार नहर के जरिए पानी लेने में नगरपालिका को समस्या से जूझना पड़ रहा है।
हलाली बांध से 20 एमसीएफटी पानी की मांग
नगरपालिका ने हलाली बांध से 20 एमसीएफटी पानी मांगा है। इस पानी के कालीदास डैम में आने से शहर में करीब एक माह की पेयजल व्यवस्था हो जाएगी। इसके बाद आवश्यकता अनुसार पानी लिया जा सकेगा। शहर में पानी की व्यवस्था बेतवा के कालीदास बांध से ही होती है। वहीं जल स्रोतों में 650 हैंडपंप है। इनमें करीब आधा दर्जन हैंडपंप स्थायी रूप से बंद है। पूरनपुरा, बंटीनगर, उदयनगर, करैयाखेड़ा, टीलाखेड़ी आदि क्षेत्र हर गर्मी के मौसम में अधिक प्रभावित होते हैं।
24 हजार नल कनेक्शन, हर दिन 2.30 करोड़ लीटर पानी की सप्लाई
नगर पालिका कर्मचारियों के मुुताबिक शहर में करीब 24 हजार नल कनेक्शन हंै। इन नल कनेक्शनों से शहर में हर दिन 2 करोड़ 30 लाख लीटर पानी की सप्लाई होती है। गर्मी में पानी की यह खपत और अधिक बढ़ जाती है, जबकि अभी कालीदास डैम में हलाली बांध का पानी सिर्फ एक इंच आ रहा जबकि, डैम में तीन इंच पानी होना जरूरी है।
मदद के लिए पुलिस को भी पत्र लिखा है
हलाली बांध से 20 एमसीएफटी पानी लिया जा रहा है। यह पानी बांध से नहर के जरिए छोड़ भी दिया गया है। पानी का कृषि कार्य में उपयोग न हो और नहर में किसी तरह की रुकावट न हो इसमें मदद के लिए पुलिस को भी पत्र लिखा गया है।
रामप्रकाश जायसवाल, प्रभारी, जल व्यवस्था, नगर पालिका विदिशा
Published on:
10 Mar 2022 01:31 am
बड़ी खबरें
View Allविदिशा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
