25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सरकारी नलकूप में निजी मोटर डालकर दबंगों ने किया कब्जा

कलेक्टर और विधायक ने दिया था निराकरण का आश्वासन, लेकिन हालात अब भी जस के तस

2 min read
Google source verification
water

water

विदिशा/ग्यारसपुर. जनपद ग्यारसपुर अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत इकोदिया के ग्राम ककरुआ में ग्रामीणों को पानी की समस्या से दो-चार होना पड़ रहा है। खासकर हरिजन बस्ती में पानी की भारी किल्लत का सामना ग्रामीणों को करना पड़ रहा है। अल सुबह से लेकर देर रात तक ग्रामीण दूर-दूर से पानी लाने को मजबूर हैं। लेकिन पीएचई की लापरवाही के चलते पानी की समस्या का निराकरण नहीं हो पा रहा है।

गांव में दो हैंडपंप लगे हुए हैं, जो महीनों से बंद हैं। उन्हें सुधरवाने के लिए गांव वाले पीएचई विभाग के अधिकारियों से लेकर प्रशासन से गुहार लगा चुके, लेकिन सुनवाई नहीं होने के कारण समस्या जस की तस बनी हुई है। गांव में एक मात्र हैंडपंप चालू होने के कारण स्थिति यह बनती है कि अल सुबह तीन बजे से गांव के लोग पानी भरने पहुंच जाते हैं और लंबी-लंबी कतारें लगना शुरु हो जाती है। यह स्थिति रात 12 बजे तक देखने को मिल जाएगी। दिनभर इस हैंडपंप पर पानी के लिए लोगों की भीड़ लगी रहती है।

पानी की समस्या को लेकर कुछ ग्रामीण पिछले मंगलवार को जिला मुख्यालय में हुई जनसुनवाई में कलेक्टर अनिल सुचारी के पास आए थे और उन्हें पानी की किल्लत तथा नलों पर दबंगों के कब्जे की बात बताई थी। जिस पर कलेक्टर ने चार दिन में समस्या के निराकरण का आश्वासन दिया था, लेकिन एक हफ्ता से अधिक समय बीत जाने के बावजूद समस्या जस की तस है और लोगों की पानी की समस्या का निराकरण नहीं हो सका। ग्रामीणों ने बताया कि कुछ दिन पूर्व गांव में एक शादी समारोह में शामिल होने आए विधायक कल्याणसिंह ठाकुर को भी ग्रामीणों ने पानी की इस समस्या से अवगत कराते हुए इसके निराकरण की मांग की थी, जिस पर विधायक फोन लगाकर समस्या का हल करवाने कहकर चले गए थे, लेकिन अब तक कुछ नहीं हो सका।

ये बोले जिम्मेदार

गांव में 5 हैंडपंप हैं, इनमें से दो चालू हैं आर दो पाइप डले हुए हैं। ज्यादा पाइप डालना संभव नहीं है। इनमें एक में पानी ठीक है। जिसमें मोटर डलवाने की व्यवस्था की जा रही है। बंद हैंडपंप सुधरवाने के लिए मैकेनिक भेजे गए हैं। शेष किसी हैंडपंप पर दबंगों का कब्जा है, तो मामले की जांच करवाकर उक्त हैंडपंप दबंगों से मुक्त करवाकर संबंधितों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

जसवंत सिंह सिरोही, एसडीओ, पीएचई

बंद हैंडपंप को चालू करवाने के लिए पीएचई वालों से बोल दिया , आज-कल में हैंडपंप चालू हो जाएगा। वहीं जिस हैंडपंप पर दबंगों ने कब्जा कर रखा है, मेरी जानकारी में नहीं है। जानकारी लेकर उसे कब्जा मुक्त करवाया जाएगा। जिससे हैंडपंप का लाभ ग्रामीणों को मिल सके।

कल्याणसिंह दांगी, विधायक