MP News : मध्यप्रदेश के विदिशा जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां जिले के आनंदपुर के समीप जावती गांव में दो परिवारों के बीच शादी से पहले फलदान कार्यक्रम में भारी विवाद हो गया। ये विवाद मुर्गा-बकरा की डिमांड के चलते हुआ। खाना खाने के दौरान एक पक्ष की ओर से खाने में मुर्गे और बकरे की मांग की गई। इसी बात को लेकर विवाद इतना बड़ा कि मारपीट के बाद थाने पहुंच गया। फिलहाल पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।