
बेटियों पर होते अत्याचार पर क्या बोले पूर्व दस्यु मलखान सिंह...
मैं जब चंबल में बागी था, तब चंबल में किसी भी बहन बेटी के साथ अत्याचार नहीं होने दिया। लेकिन आज समाज में बहन बेटियों पर अत्याचार बढ़ रहे हैं। इन्हें रोकने का एक ही तरीका है कि हम समाज और देश की बहन बेटियों का सम्मान करें और अपराधियों को सख्त सजा दी जाए। यह बात चंबल के पूर्व दस्यु और खंगार समाज के राष्टीय संरक्षक मलखान सिंह ने करैयाखेड़ा चौराहे बायपास पर महाराजा खेतसिंह की प्रतिमा का अनावरण करते हुए कही।
पूर्व दस्यु मलखान सिंह ने कहा कि खंगार समाज में राष्ट्रीय स्तर पर एकता की कमी है, इसलिए सभी को मिलकर एक होना होगा। हमें अपने बच्चों को बहन-बेटियों के सम्मान का पाठ बचपन से ही पढ़ाना चाहिए और उनका हमेशा सम्मान करना चाहिए। पूर्व न्यायाधीश आरपी सिंह ठाकुर ने कहा कि आज खंगार समाज शिक्षा के क्षेत्र में बहुत पिछड़ी हुई है। हमें अपने बच्चों की पढ़ाई-लिखाई पर ध्यान देना चाहिए और उन्हें उच्च शिक्षा हासिल करवाना चाहिए। जब हम शिक्षित होंगे तभी समाज का सामाजिक और आर्थिक विकास हो सकता है। पूर्व विधायक राय ने महाराजा खेत सिंह खंगार की प्रतिमा स्थापना पर नपाध्यक्ष मुकेश टंडन और मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान का समाज की तरफ से आभार माना। सुरेंद्र चौहान ने कहा कि पुूर्व नपाध्यक्ष टंडन ने खंगार समाज के एक बार के अनुरोध पर महाराजा खेत सिंह की प्रतिमा की स्थापना अपना कार्यकाल पूर्ण होने के पहले ही करवा दी थी। इस दौरान समिति अध्यक्ष गप्पू सिंह, प्रेम सिंह परिहार, दातार सिंह खंगार, शिवा परिहार, राकेश खंगार, जितेंद्र सिंह खंगार, अचल सिंह खंगार और दुर्गा प्रसाद सहित बड़ी संख्या में समाजजन मौजूद रहे।
Published on:
04 Oct 2020 09:54 pm
बड़ी खबरें
View Allविदिशा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
